दीपक गोलीकांड में शूटर समेत पांच गिरफ्तार
धनबाद। दीपक अग्रवाल गोलीकांड में शूटर और लाइजनर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद से ही एसआईटी ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर सात लोगों को...

धनबाद। दीपक अग्रवाल गोलीकांड में शूटर और लाइजनर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद से ही एसआईटी ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर सात लोगों को हिरासत में लिया था, जिनमें से पांच की सीधे तौर पर दीपक अग्रवाल गोलीकांड समेत रंगदारी के अन्य मामलों में संलिप्तता है। बुधवार को संभवत: पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। इससे पूर्व, जब रांची एटीएस ने दो लोगों को पकड़ा, तो उसकी निशानदेही पर जिला पुलिस को इन पांचों तक पहुंचने में मदद मिली। इनमें से एक राहुल और दूसरा पिंटू है। दोनों पश्चिम बंगाल के रहनेवाले हैं। इनकी गिरफ्तारी झारखंड-बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र से एक होटल से हुई है। घटना के बाद कारोबारियों ने जिले में बंद का आह्वान किया है। बंद को लेकर पुलिस पर भी दबाव है। आनन-फानन में ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद पुलिस मंगलवार तक बदमाशों तक पहुंच सकी। हालांकि मंगलवार की देर रात तक पुलिस ने अपराधियों की तलाश में कई इलाकों में दबिश दी।
कम उम्र के लड़कों को ज्यादा पैसे का लालच देकर कराई फायरिंग: प्रिंस गिरोह के विकास सिंह और नसीम अंसारी सहित अन्य गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद गैंग शिथिल पड़ने लगा है। गिरोह को फिर से खड़ा करने के लिए अन्य सदस्यों ने कम उम्र के लड़कों में शामिल किया है। उन्हें ज्यादा पैसे का लालच दिया गया। इस तरह लाइजनर से लेकर शूटर की फौज फिर से खड़ी कर ली और शनिवार को मोटर पार्ट्स कारोबारी दीपक अग्रवाल पर फायरिंग कराई गई।
पुलिस ने धैर्य रखने की अपील: डीएसपी अमर पांडेय ने मंगलवार की शाम प्रेस वार्ता कर आमलोग विशेषकर व्यवसायियों से धैर्य रखने की अपील की। कहा कि व्यापारी इत्मीनान से अपना व्यवसाय करें। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यशैली का मूल्यांकन उसके अनुसंधान से लगाया जाता है, जिसमें धनबाद पुलिस अव्वल रही है। 12 घटे के अंदर शनिवार को गोलीकांड को अंजाम देनेवाले सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
