ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादधनबाद आए देशभर के कैडेट, एनआईसी कैंप आज से

धनबाद आए देशभर के कैडेट, एनआईसी कैंप आज से

धनबाद में पहली बार आयोजित हो रहे नेशनल इंटीग्रेशन कैंप (एनआईसी) टू का शुभारंभ मंगलवार को केके पॉलीटेक्निक गोविंदपुर में होगा। सोमवार को देर शाम तक देश के 16 राज्यों के 324 एनसीसी कैडेट धनबाद पहुंच गए...

धनबाद आए देशभर के कैडेट, एनआईसी कैंप आज से
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 04 Sep 2017 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद में पहली बार आयोजित हो रहे नेशनल इंटीग्रेशन कैंप (एनआईसी) टू का शुभारंभ मंगलवार को केके पॉलीटेक्निक गोविंदपुर में होगा। सोमवार को देर शाम तक देश के 16 राज्यों के 324 एनसीसी कैडेट धनबाद पहुंच गए हैं। मंगलवार को सुबह 9:30 बजे से कैंप शुरू होगा। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल वीए मुध उद्घाटन करेंगे। यह 15 सितंबर तक चलेगा। स्कूली कैडट छह सितंबर को रिपोर्ट करेंगे। कुल छह सौ कैडेटों के हिस्सा लेने की बात कही जा रही है। यह पहला मौका है जब 36 झारखंड बटालियन धनबाद की मेजबानी में यह आयोजन जिले में हो रहा है। एकता कैंप में शामिल होकर एनसीसी कैडेट विभिन्न राज्यों की संस्कृति के बारे में जानेंगे। जम्मू काश्मीर को छोड़कर सभी 16 निदेशालय के कैडेट भाग ले रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा। कैंप में भाग लेने वाली लड़कियों की संख्या 230 व लड़कों की संख्या 370 है। कार्यक्रम में बिहार-झारखंड निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल शम्मी सबरवाल, हजारीबाग से ब्रिगेडियर अद्वितीय मदन समेत अन्य अधिकारी शामिल होंगे। कैडेटों को ओपेन कास्ट माइनिंग समेत अन्य जगहों का भ्रमण कराया जाएगा। इन राज्यों के कैडेट लेंगे हिस्सा दिल्ली, आंध्र प्रदेश व तेलांगना, केरल व लक्ष्यद्वीप, कर्नानट व गोवा, महराष्ट्र, ओडिसा, पंजाब, राजस्थान, तामिलनाडु, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, गुजरात, पश्चिमबंगाल, उत्तराखंड के 16-16 कैडेट हिस्सा लेंगे। बिहार-झारखंड से 360 कैडेट शामिल होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें