ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादपहला कदम ने चलाया जागरुकता अभियान

पहला कदम ने चलाया जागरुकता अभियान

नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित विशेष बच्चों के स्कूल पहला कदम की ओर से धनबाद के अनुग्रह नगर जोड़ाफाटक में रविवार को कोरानो से बचाव के लिए जागरुकता शिविर लगाया...

पहला कदम ने चलाया जागरुकता अभियान
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 18 May 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित विशेष बच्चों के स्कूल पहला कदम की ओर से धनबाद के अनुग्रह नगर जोड़ाफाटक में रविवार को कोरानो से बचाव के लिए जागरुकता शिविर लगाया है। उदघाटन विधायक राज सिन्हा ने की। मौके पर पहला कदम स्कूल की संचालिका अनिता अग्रवाल, धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, सोमनाथ पूर्थी, राकेश आनंद, इरफ़ान अंसारी सहित अनुग्रह नगर आंगनबाड़ी की सेविका थी। विधायक ने लोगों को कोविड से खुद, परिवार और समाज को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इसके बारे में बताया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अनावश्यक रूप से घर से न निकलें। इस दौरान उपस्थित लोगों में मास्क, ग्लव्स, साबुन, सेनेटाइज़र सहित अन्य जरूरत की वस्तुओं का वितरण किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें