ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादतेलीपाड़ा के अंबिका अपार्टमेंट में लगी आग, बचाव कार्य के दौरान दमकल कर्मी घायल

तेलीपाड़ा के अंबिका अपार्टमेंट में लगी आग, बचाव कार्य के दौरान दमकल कर्मी घायल

तेलीपाड़ा स्थित अंबिका अपार्टमेंट में आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। घटना सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे की है। अंबिका अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर में रवि...

तेलीपाड़ा स्थित अंबिका अपार्टमेंट में आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। घटना सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे की है। अंबिका अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर में रवि...
1/ 2तेलीपाड़ा स्थित अंबिका अपार्टमेंट में आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। घटना सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे की है। अंबिका अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर में रवि...
तेलीपाड़ा स्थित अंबिका अपार्टमेंट में आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। घटना सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे की है। अंबिका अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर में रवि...
2/ 2तेलीपाड़ा स्थित अंबिका अपार्टमेंट में आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। घटना सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे की है। अंबिका अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर में रवि...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 14 Mar 2022 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

तेलीपाड़ा स्थित अंबिका अपार्टमेंट में आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। घटना सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे की है। अंबिका अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर में रवि कुमार के फ्लैट में आग लग गई। घटना के समय रवि फ्लैट में ताला लगाकर अपने ऑफिस चले गए थे। पूरे अपार्टमेंट में दमघोटू धुंआ भर गया। आग से वहां अफरा- तफरी मच गई। अपार्टमेंट के लोग बाहर आ गए। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबु पाया गया। अगलगी में पूरा कमरा जलकर राख हो गया। आग बुझाने में लगा एक दमकल कर्मी जख्मी भी हो गया।्र

अगरबत्ती की चिंगारी से लगी आग : फ्लैट मालिक रवि कुमार ने बताया कि वह पारले कंपनी में काम करते हैं। घर के अन्य लोग बाहर गए हुए हैं। वह रविवार की सुबह पूजा करने के बाद फ्लैट में ताला लगाकर ऑफिस के लिए निकल गए। थोड़ी देर में पड़ोसियों ने फोन करके बताया कि उनके फ्लैट में आग लग गई है। धुंआ निकल रहा है। वह तुरंत वापस लौटे। इस दौरान अग्निशन विभाग को सूचना दे दी गई। सूचना पाकर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबु पाया। रवि ने बताया कि वह कमरे में जलती अगरबत्ती छोड़कर चले गए थे। संभवत: उसकी चिंगारी से आग लग गई हो।

अपार्टमेंट से धुंआ निकालने को तोड़ने पड़े शीशे : अगलगी के कारण पूरे अपार्टमेंट में काला धुंआ भर गया। लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया था। वेंटिलेटर नहीं होने के कारण धुंआ नहीं निकल पा रहा था। पहले तो सभी लोगों को बाहर निकाला गया। इसके बाद दमकल कर्मी प्रत्येक फ्लोर के सिढ़ी वाली रुम में लगे शीशे को तोड़ने लगे। इस दौरान एक दमकलकर्मी ओम प्रकाश पासवान घायल हो गया। दमकल कर्मियो नें ही उसका फस्ट एड भी किया। सिढ़ी रुम का शीशा बाहर से तोड़ने के बाद जहरिला धुंआ बाहर निकला। इसी सिढ़ी घर के रास्ते दमकल गाड़ी के पानी की पाइप को अंदर घुसाया गया आग बुझाने के लिए राहत कार्य शुरु किया गया।

कमरे में रखे सभी सामान जलकर राख: रवि के कमरे में रखे सभी समान जलकर राख हो गए। पलंग, बेड, कपड़े कागजात सहित अन्य सामग्री पूरी तरह जल गए। कमरे की वायरिंग से लेकर वॉल पेंट तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनित रही की समय पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई अन्यथा पूरे अपार्टमेंट आग की चपेट में आ सकता था। हलांकि एक ही फ्लैट से में लगी आग से निकलता धुंआ ने पूरे अपार्टमेंट को अपनी जद में ले लिया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें