ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादबिजली चोरी में साढे छह लाख का जुर्माना, 28 पर मामला दर्ज

बिजली चोरी में साढे छह लाख का जुर्माना, 28 पर मामला दर्ज

बिजली विभाग धनबाद सर्किल के छह डिवीजनों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। 128 जगहों पर छापेमारी की गई और बिजली चोरी करते हुए 28 लोग पकड़े...

बिजली चोरी में साढे छह लाख का जुर्माना, 28 पर मामला दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 18 Feb 2020 02:34 AM
ऐप पर पढ़ें

बिजली विभाग धनबाद सर्किल के छह डिवीजनों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। 128 जगहों पर छापेमारी की गई और बिजली चोरी करते हुए 28 लोग पकड़े गए। विभाग ने इन पर छह लाख 67 हजार 247 रुपए का जुर्माना लगाया है। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। चोरी से बिजली जलाते कुछ लोग पूर्व के दिनों में भी पकड़े गए थे।

नयाबाजार में 21 जगहों पर छापेमारी में चार लोगों से दो लाख 10 हजार 497 रुपए जुर्माना वसूला गया। बरवाअड्डा में 12 जगहों पर अभियान चला और दो लोग पकड़े गए। एक लाख 68 हजार 992 रुपए का जुर्माना लगाया। हीरापुर में 19 जगहों पर छापेमारी हुई और चार लोगों से 84 हजार 756 रुपए, करकेंद में 22 जगहों पर छापेमारी में चार लोगों से 63 हजार 359 रुपए, झरिया में 19 जगहों पर छापेमारी कर चार लोग लोगों से 61 हजार 473 रुपए, मुकुंदा में 16 जगहों पर छापेमारी में तीन से 30 हजार 770 रुपए, सिदंरी में 19 जगहों पर छापेमारी तीन लोग से 47 हजार 400 का जुर्माना वसूली गया। । इसकी जानकारी कार्यपालक अभियंता एसबी तिवारी ने दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें