बीबीएमकेयू ने डिग्री सेमेस्टर थ्री के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यजीत कुमार सिंह ने बताया कि 28 सितंबर से धनबाद व बोकारो के डिग्री कॉलेजों के डिग्री सेमेस्टर थ्री के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भराना शुरू होगा। परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि छह अक्तूबर है। वहीं 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 7 से 9 अक्तूबर तक तक परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता है। परीक्षा शुल्क के रूप में 600 व परीक्षा फॉर्म का 50 रुपए यानी की कुल 650 रुपए देने होंगे। बताते चलें कि विवि ने पहले ही यूजी सेमेस्टर वन व यूजी सेमेस्टर थ्री के छात्रों को प्रमोट करने की घोषणा कर दी है। इंटरनल/ पिछली परीक्षा में मिले अंक पर प्रमोट किए जाएंगे। परीक्षा फॉर्म भराने के बाद प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए रिजल्ट जारी किया जाएगा। यूजी सेमेस्टर थ्री के थर्ड कोर पेपर का मूल्यांकन इंटरनल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कॉलेजों को पहले ही इंटरनल एग्जाम की कॉपियां जमा करने के लिए कह दिया गया है। यूजी सेमेस्टर थ्री, वन व पीजी वन व थ्री के छात्रों को कोरोना के कारण प्रमोशन देने का निर्णय लिया गया था।
अगली स्टोरी