बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने बीएड थर्ड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी करने के साथ ही बीएड सेमेस्टर फोर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यजीत कुमार सिंह ने बताया कि 29 अक्तूबर से 5 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। परीक्षा 23 नवंबर से संभावित है। 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ कॉलेज में 6 नवंबर से 7 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म जमा किया जा सकता है। दो हजार रुपए परीक्षा शुल्क, 50 रुपए परीक्षा फॉर्म का, मूल प्रमाणपत्र शुल्क 600 रुपए, औपबंधिक प्रमाणपत्र शुल्क 300 रुपए, प्रवजन प्रमाणपत्र शुल्क 300 रुपए यानी की कुल 3250 रुपए देने होंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सेमेस्टर वन, टू व थ्री परीक्षा उत्तीर्ण/ प्रोन्नत हैं। वहीं बीएड सेमेस्टर फोर परीक्षा फॉर्म भर पाएंगे। बताते चलें कि धनबाद व बोकारो में 24 बीएड कॉलेज संचालित है। दूसरी ओर कई छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय को परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ समय देना चाहिए। वहीं विवि का प्रयास है कि छात्रों के हित में सत्र नियमित करना जरूरी है। फोर्थ सेमेस्टर की कक्षाएं काफी पहले से शुरू कर दी गई है।
अगली स्टोरी