जाली नियुक्ति पत्र लेकर ईसीएल में नौकरी करने पहुंचा युवक
निरसा में, एक युवक खयारउद्दीन शेख ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में लोडिंग सुपरवाइजर के पद के लिए एक जाली नियुक्ति पत्र के साथ योगदान दिया। कार्मिक विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ कि कोल इंडिया में...

निरसा, सुनील अम्बष्ट ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के मुगमा एरिया में शुक्रवार को एक युवक लोडिंग सुपरवाइजर (नन एग्जीक्यूटिव) के पद पर नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र लेकर योगदान करने पहुंचा। नियुक्ति पत्र कोल इंडिया के मानव संसाधान मैनेजर के हस्ताक्षर से निर्गत था। कार्मिक विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि नियुक्ति पत्र जाली है।
कार्मिक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोल इंडिया एग्जीक्यूटिव (अधिकारियों) की नियुक्ति करती है। नन एग्जीक्यूटिव की नियुक्ति अनुषंगी कंपनियों के स्तर पर होती है। दूसरी बात, कोल इंडिया में ह्यूमन सिसोर्स मैनेजर जैसा विभाग एवं पद नहीं है, जहां से नियुक्ति पत्र जारी किया जाता है।
ईसीएल मुगमा एरिया की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को खयाररुद्दीन शेख नामक युवक लोडिंग सुपरवाइजर पद पर नियुक्ति पत्र लेकर मुगमा एरिया पहुंचा। नियुक्ति पत्र हूमन रिसोर्स मैनेजर ने जारी किया है। खयारउद्दीन शेख, पिता हबीतुल्लाह शेख मयूरेश्वर, बीरभूम, पश्चिम बंगाल के नाम से नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। अंदरखाने सूचना है कि पश्चिम बंगाल में एक गिरोह सक्रिय है, जो कोल इंडिया के नाम पर जाली नियुक्ति पत्र जारी कर युवाओं से ठगी करता है।
वेजबोर्ड कर्मियों का नियुक्ति पत्र कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियां निर्गत करती हैं। कोल इंडिया से सिर्फ अधिकारियों की बहाली होती है। लोडिंग सुपरवाइजर पद वेज बोर्ड का है। इसमें कोल इंडिया से नियुक्ति पत्र जारी होने का सवाल ही नहीं है। यह पूरी तरह से फर्जी है।
- रति मोहन शर्मा, कार्मिक प्रबंधक, मुगमा एरिया, ईसीएल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।