
जमीन कारोबारी से मेजर ने मांगी 20 लाख रुपए की रंगदारी
संक्षेप: धनबाद में मेजर अब्बास उर्फ सैफी नकवी के नाम से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। शहजादा उर्फ डाबो ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि उसे व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकियाँ दी गई हैं।...
धनबाद, वरीय संवाददाता मेजर अब्बास उर्फ सैफी नकवी अब्बास के नाम से रंगदारी मांगी गई है। पांडरपाला रहमतगंज के रहनेवाले शहजादा उर्फ डाबो ने भूली ओपी में मामले की शिकायत की है। पुलिस को बताया कि वह 12 वर्षो से जमीन की खरीद-बिक्री व पेटी कॉन्ट्रैक्टर का काम करता है। पिछले दिनों 28 सितंबर को पहली बार मेजर अब्बास के नाम से व्हाट्सएप पर विदेशी नंबर से वायस मैसेज आया, जिसमें 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। पहले दिन तो अनसुना कर दिया, लेकिन दूसरे दिन वापस दूसरे नंबर से वायस मैसेज भेजा गया, जिसमें कहा गया कि 20 लाख रुपए रंगदारी दो अन्यथा दुर्गापूजा के बाद कहीं पर भी हत्या कर दी जाएगी।

डाबो ने बताया कि उन्होंने नंबर ब्लॉक कर दिया तो इसके बाद भी दूसरे-दूसरे नंबर से वीडियो मैसेज भेजकर कहा कि गया कि तुम भाग जाओगे तो तुम्हारे परिवार वालों को मार देंगे। उसने मैसेज में उपेंद्र सिंह की हत्या करने और फहीम के बेटे इकबाल पर गोली चलाने की बात कहकर डराया-धमकाया गया। बताया कि लगातार वायस मैसेज और वीडियो मैसेज भेज कर रंगदारी मांगी जा रही है। इस प्रकरण के बाद पूरा परिवार दहशत में हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




