ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादडीएवी कोयला नगर में 650 मॉडलों की लगी प्रदर्शनी

डीएवी कोयला नगर में 650 मॉडलों की लगी प्रदर्शनी

डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में शनिवार को मेधा प्रदर्शनी का शानदार आयोजन हुआ। 17 से अधिक विषयों में 650 से अधिक मॉडल को छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत...

डीएवी कोयला नगर में 650 मॉडलों की लगी प्रदर्शनी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 12 Nov 2023 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद, मुख्य संवाददाता
डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में शनिवार को मेधा प्रदर्शनी का शानदार आयोजन हुआ। 17 से अधिक विषयों में 650 से अधिक मॉडल को छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी का उदघाटन बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, विशिष्ट अतिथि आईआईटी धनबाद के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार ने किया। अतिथियों व वक्ताओं ने मॉडल की सराहना की।

समीरन दत्ता ने कहा कि कहा कि आधुनिक युग के तहत आवश्यकता संबंधी मॉडल से समाज की चुनौतियों से निबटने की व्यवस्था को महसूस किया गया। कई मॉडल बेहतर हैं। छात्रों की रचनात्मकता देखने को मिल रही है। प्रो. धीरज कुमार ने कहा कि छात्रों ने उच्चस्तरीय मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा को नया आयाम दिया है। उन्होंने प्रदर्शनी में शामिल मॉडलों की सराहना की। प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने मॉडल बनाने वाले छात्रों को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया। प्रदर्शनी के मॉडल को देखने के लिए सैकड़ों छात्र-छात्राएं, अभिभावक समेत अन्य लोग पहुंचे। अभिभावकों ने आयोजन की सराहना की। मौके पर डीएवी मुनीडीह के प्राचार्य एमपी सिंह समेत अन्य सक्रिय रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें