ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादसीए फाइनल व सीपीटी में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

सीए फाइनल व सीपीटी में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

सीए फाइनल व सीपीटी में धनबाद के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कई छात्र-छात्राओं ने दोनों ग्रुप में पास होकर सीए बनने में सफलता पाई है। धनबाद सीए चैप्टर के सीए फाइनल के ग्रुप एक में 16,...

सीए फाइनल व सीपीटी में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 19 Jul 2017 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

सीए फाइनल व सीपीटी में धनबाद के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कई छात्र-छात्राओं ने दोनों ग्रुप में पास होकर सीए बनने में सफलता पाई है। धनबाद सीए चैप्टर के सीए फाइनल के ग्रुप एक में 16, ग्रुप दो में 15 तथा दोनों ग्रुप में चार छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई है। इनमें सिद्धि बागड़िया, उमंग गोयल, वंदित बसा व प्रगति गोयल शामिल है। जून में हुई सीपीटी परीक्षा में धनबाद के 88 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। धनबाद शाखा के अध्यक्ष सीए मोहित बंसल ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। दूसरी ओर रश्मि स्टडी सर्किल के छात्रों ने सीपीटी में बेहतर किया है। संस्थान के निदेशक ऋतुराज गुप्ता ने बताया कि 30 छात्रों को सफलता मिली है। इनमें पायल पोद्दार, मयंक अग्रवाल, स्वाती झा, यश खटुरिया, आशीष कुमार, दीपा, सौरव मंडल, शिवानी वर्मा, आशीष, वैभव गोयल, रोहिनी जायसवाल, निखिल अग्रवाल, विक्रम मित्तल, राशि, साक्षती सिंघानिया, रित्विक गुप्ता, अनिकेत, रितिक अग्रवाल, विश्वास समेत अन्य शामिल हैं। दूसरी ओर उन्नति एकेडमी के नौ छात्र सीए बने हैं। इनमें सिद्धि बागड़िया, नमन गोयल, स्वाती सिंह, रिम्मी अग्रवाल, रिनी सिंह, शुभम सिंघल, पंकज अग्रवाल, शालू गोयल, वरूण डिंगरा शामिल है। संस्थान के निदेशक विजय अग्रवाल ने कहा कि 11 छात्र ग्रुप वन व 7 छात्र ग्रुप टू में सफल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें