अंगीभूत में ऑनलाइन, एफिलिएटेड में ऑफलाइन भरा जाएगा परीक्षा फॉर्म
बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद व बोकारो के कॉलेजों में चार अगस्त से यूजी डिग्री सेमेस्टर सिक्स का परीक्षा फॉर्म भरा...

बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद व बोकारो के कॉलेजों में चार अगस्त से यूजी डिग्री सेमेस्टर सिक्स का परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। पूर्व में 20 जुलाई से भरे जाने वाले परीक्षा फॉर्म संबंधी आदेश को निरस्त कर बीबीएमकेयू ने परीक्षा फॉर्म भरने का संशोधित आदेश जारी किया है। अंगीभूत कॉलेजों का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा। वहीं एफिलिएटेड (सम्बद्ध)कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन (काउंटर के माध्यम से) भरा जाएगा। बताते चलें कि यूजी सेमेस्टर सिक्स की परीक्षा 21 अगस्त से लेने की घोषणा की है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि बिना दंड के साथ चार अगस्त से 10 अगस्त तक परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता है। 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 11 अगस्त से 13 अगस्त तक फॉर्म भरने की तिथि घोषित की गई है। सभी अंगीभूत कॉलेजों में परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा। जो परीक्षार्थी सेमेस्टर 1 से सेमेस्टर फाइव तक पास या प्रमोटेड है। सिर्फ वही सेमेस्टर सिक्स का परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। जो परीक्षार्थी सेमेस्टर सिक्स की आंतरिक परीक्षा में अनुपस्थित हैं, वे फॉर्म नहीं भर पाएंगे। परीक्षा शुल्क 600 रुपए व परीक्षा फॉर्म शुल्क 50 रुपए तथा औपबंधिक शुल्क 150 रुपए व उपाधि शुल्क 650 रुपए देने होंगे।
