महिला सशक्तीकरण को समर्पित आनंद मेला में दिखे कई रंग
धनबाद में बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल द्वारा आयोजित आनंद मेला में महिला सशक्तीकरण और सामाजिक उत्थान पर चर्चा की गई। सांसद ढुलू महतो ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ...

धनबाद, विशेष संवाददाता महिला सशक्तीकरण को समर्पित बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल की ओर से आयोजित आनंद मेला में कई रंग देखने को मिले। नारी स्वालंबन, मेधा के सम्मान से लेकर सामाजिक उत्थान की भी चर्चा हुई। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्ततु किया। दीक्षा महिला मंडल समेत बीसीसीएल के विभिन्न एरिया से विभिन्न महिला मंडलों की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं। नेहरू कॉम्पलेक्स में मंगलवार को दो दिवसीय आनंद मेला का उद्घाटन धनबाद सांसद ढुलू महतो ने अपनी पत्नी सावित्री देवी के साथ किया। मौके पर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, बोकारो के एसपी मुकेश कुमार, झरिया विधायक रागिनी सिंह, टुंडी विधायक मथुरा महतो भी शामिल हुए। बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) शंकर नागाचारी, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय तथा सीवीओ अमन राज भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता के साथ-साथ उपाध्यक्ष पूर्बिता रमैया, नमिता सहाय, रंजना सिंह, प्रीति नागाचारी, डॉ नेहा दास तथा सचिव चेतना कुमार ने समारोह की मेजबानी की।
इस अवसर पर दीक्षा महिला मंडल की स्मारिका का विमोचन किया गया। सांसद ने अपने संबोधन में बीसीसीएल के समाज कल्याण कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दीक्षा महिला मंडल के प्रयास नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देकर और महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहे हैं। डीएवी तथा डीपीएस के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात् उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए तीन विद्यार्थियों को सांसद ने सम्मानित किया। वहीं उत्कृष्ट पुलिस सेवा के लिए पुलिस बल के दो सदस्यों को एसएसपी एचपी जनार्दन ने सम्मानित किया। आनंद मेला में 14 महिला मंडलों ने विभिन्न थीम पर स्टॉल लगाए।
इन मेधावी बच्चों को मिला टैब
फिजा फातिमा (98%), शालिनी कुमारी (95.4%), रवि रंजन पांडेय (95.4%)
इन पुलिस कर्मियों का सम्मान
अर्चना स्मृति खलको, उप पुलिस अधीक्षक (परीक्ष्यमान)
राजीव कुमार सिंह, आरक्षी, मीडिया सेल, धनबाद
.........................................
महिला समितियों की आकर्षक थीम
- दीक्षा महिला मंडल की हरियाली थीम
- प्रगति और मुस्कान महिला समिति की ढाबा थीम
- प्रेरणा महिला समिति की पंजाबी थीम
- आशा किरण समिति की पतंग और मकर संक्रांति थीम
- सीआईएसएफ की मिलेट्स थीम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।