ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादआठवीं कक्षा के फेल छात्र छह से भरेंगे ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म

आठवीं कक्षा के फेल छात्र छह से भरेंगे ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म

आठवीं कक्षा में फेल छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए फॉर्म जैक की वेबसाइट पर छह जुलाई से ऑनलाइन भरा जा सकता...

आठवीं कक्षा के फेल छात्र छह से भरेंगे ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 03 Jul 2020 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

आठवीं कक्षा में फेल छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए फॉर्म जैक की वेबसाइट पर छह जुलाई से ऑनलाइन भरा जा सकता है। जैक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। निर्धारित अवधि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

परीक्षा तिथि की घोषणा लॉकडाउन समाप्ति के बाद की जाएगी। परीक्षा में वे छात्र शामिल होंगे, आठवीं की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके थे या जिनका रिजल्ट मार्जिनल या फेल है अथवा परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं जैक ने मॉडल विद्यालय, नेतरहाट, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर संचालित आवासीय विद्यालय, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि 15 जुलाई तक बढ़ा दी है। लॉकडाउन के कारण परीक्षा अगस्त के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें