ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादविभाग पर लगाया शिक्षा अधिकारी को बचाने का आरोप

विभाग पर लगाया शिक्षा अधिकारी को बचाने का आरोप

झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलकंठ मंडल ने मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तत्कालीन डीएसई बांके बिहारी सिंह को बचा...

विभाग पर लगाया शिक्षा अधिकारी को बचाने का आरोप
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 14 Jul 2018 02:28 AM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलकंठ मंडल ने मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तत्कालीन डीएसई बांके बिहारी सिंह को बचा रहा है। जांच रिपोर्ट की पुन: समीक्षा की मांग करते हुए नीलकंठ मंडल ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता की जांच गहनता से नहीं की गई है। डीसी और डीईओ की रिपोर्ट को झूठला दिया गया है। जांच समिति की रिपोर्ट में खामियों की ओर भी इशारा करते हुए कहा कि फर्जी नियुक्ति के कारणों को नहीं ढूंढ़ा गया है। नर्सरी टीचर ट्रेनिंग पर नियुक्त शिक्षक को जिला स्थापना समिति ने बर्खास्त कर दिया, यह नियम संगत है, लेकिन जांच समिति ने यह नहीं बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक ने नर्सरी टीचर ट्रेनिंग पर कैसे बहाली कर दी। जांच रिपोर्ट में कई खामियां हैं। इस कारण जांच रिपेार्ट की समीक्षा कर तत्कालीन डीएसई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें