Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादED Conducts Second Raid at Coal Trader Pramod Kumar Singh s Dhanbad Residence

कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह के घर पहुंची ईडी, 21 को पूछताछ के लिए बुलाया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कोयला कारोबारी प्रमोद कुमार सिंह के धनबाद स्थित घर पर दूसरी बार छापा मारा। प्रमोद को पूछताछ के लिए 21 अगस्त को रांची बुलाया गया है। यदि प्रमोद पेश नहीं होते हैं, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 13 Aug 2024 09:04 PM
हमें फॉलो करें

धनबाद, मुख्य संवाददाता कोयला कारोबारी सह स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के (एनआरएचएम) कर्मी प्रमोद कुमार सिंह के सरायढेला सहयोगी नगर स्थित घर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम दूसरी बार पहुंची। ईडी की टीम ने सरायढेला स्थित प्रमोद के मकान का मेजरमेंट किया। घर के मूल्यांकन के लिए दो विशेषज्ञों को भी लेकर ईडी पहुंची थी। ईडी ने फिर एक बार प्रमोद को पूछताछ के लिए 21 अगस्त को रांची दफ्तर तलब किया है।

चर्चा है कि ईडी टीम की आहट पर प्रमोद घर से निकल गए। पूर्व में ईडी ने नोटिस देकर 11 जुलाई को प्रमोद सिंह को पूछताछ के लिए रांची दफ्तर बुलाया था। प्रमोद ने खुद को बीमार बताया था और पूछताछ में शामिल होने में असमर्थता जताई थी। इसलिए ईडी की टीम प्रमोद की तलाश में धनबाद पहुंच गई। टीम ने प्रमोद की पत्नी और साली से पूछताछ की। फिर से प्रमोद के आलीशान घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। टीम रात करीब नौ बजे रांची के लिए रवाना हो गई। अब देखना है कि प्रमोद बुधवार को ईडी दफ्तर पहुंचते हैं या नहीं।

---

पेश नहीं हुए तो वारंट ले सकती है ईडी

चार जुलाई को प्रमोद सिंह के सहयोगी नगर स्थित घर सहित छह ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद ईडी ने प्रमोद को नोटिस देकर रांची दफ्तर बुलाया था। प्रमोद के खिलाफ वर्ष 2016 में राज्य की एसीबी टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। इसी मामले को टेकअप कर ईडी जांच कर रही है। ईडी टीम की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा जवान भी साथ थे। जांच के केंद्र में एनआरएचएम में हुए करीब सात करोड़ रुपए का घोटाला है। बताया जा रहा है कि इस बार यदि प्रमोद ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए तो एजेंसी उनके खिलाफ न्यायालय से वारंट ले सकती है। बता दें कि मामला दर्ज करने के बाद ईडी दो बार प्रमोद को रांची दफ्तर बुला कर पूछताछ भी कर चुकी है। एफआईआर दर्ज करने के बाद एसीबी ने पहले ही प्रमोद सिंह के तीन बैंक खातों को फ्रिज कर दिया था। प्रमोद के घर की रजिस्ट्री पर भी रोक है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें