बीसीसीएल एरिया 12 के तहत 130 मिलियन टन कोयला उत्पादन के ड्रीम प्रोजेक्ट कल्याणेश्वरी मेगा प्रोजेक्ट के लिए गुरुवार को दिल्ली में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में इंवायरमेंट क्लियरेंस (ईसी) को लेकर बैठक आयोजित है।
ईसी मिलने के बाद उक्त प्रोजेक्ट के जल्दी शुरू होने के आसार हैं। कोयला मंत्री के निर्देश पर इंवायरमेंट क्लियरेंस से संबंधित मुद्दों का त्वरित निष्पादन की तैयारी है। अंदरखाने सूत्रों ने बताया कि लंबित कोल प्रोजेक्ट को गति देने के लिए कोयला मंत्रालय एवं वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के बीच समन्वय स्थापित कर काम किया जा रहा है।
मालूम हो कल्याणेश्वरी प्रोजेक्ट पहले बंगाल के हवाले था, जिसे बीसीसीएल को दिया गया है। ईसी बैठक को लेकर बीसीसीएल के निदेशक राकेश कुमार दिल्ली गए हुए हैं।