अनुकंपा पर ईजे एरिया में तनिष्क को मिला नियोजन
पूर्वी झरिया क्षेत्रीय कार्यालय में संजय कुमार ने तनिष्क राणा को नियोजन पत्र दिया। तनिष्क स्व सविता शर्मा के पुत्र हैं। संजय कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष 45 लोगों को अनुकंपा के आधार पर नियोजित किया...

भौंरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार को क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक संजय कुमार ने तनिष्क राणा को नियोजन पत्र दिया। तनिष्क कार्मिक विभाग में ही पदस्थापित स्व सविता शर्मा के पुत्र है। मौके पर कार्मिक प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि पूर्वी झरिया क्षेत्र में 1 वर्ष में 45 लोगों को अनुकंपा के आधार पर नियोजन दिया गया है। नियोजन से संबंधित जिनका भी आवेदन आया है। उसका निपटारा भी जल्द हो जाएगा। उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। मौके पर संजय कुमार, संतोष कुमार, राकेश कुमार, समीर नायक आदि थे। यह नियोजन मुख्यालय के निर्देश पर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।