इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने की सभा
कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनि
कतरास, प्रतिनिधि। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन कतरासगढ़ शाखा के रेलवे कॉलोनी में स्थित कार्यालय में मंगलवार की रात आमसभा हुई। आगामी 4, 5, 6 दिसंबर को होने वाले यूनियन के चुनाव को लेकर सभा में केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडे, जियाउद्दीन, पीएनम प्रभारी धनबाद मंडल व सीओबी शोमैन दत्ता द्वारा कतरासगढ़, फुलारीटाड़, सोनारडीह, सिजुआ के सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। डीके पांडे ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अभी यूपीएस प्रस्ताव दिया गया, जो कर्मचारियों के हित में नहीं है। हम लोग पुरानी पेंशन स्कीम लागू करवाने का प्रयास कर रहे हैं एवं ट्रैक मेंटेनेंस 4200 जीपी व प्वाइंट्स मैन को 4200 जीपी, एलडीसी ओपन टू ऑल करने का आश्वासन दिया गया। कर्मचारियों ने आश्वासन दिया कि लगातार 13 साल से सुख-दुख में साथ रहने वाले इस सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को पूर्ण बहुमत से विजय बनाएंगे। इसमें प्रमुख रूप से इंद्र मोहन सिंह शाखा सचिव व अवनीश कुमार शाखा अध्यक्ष, अमित किशोर, रितेश सिंह, चंद्रकांत कुमार, अरविंद मेहता, अजय साव, मनीष कुणाल, राकेश कुमार, एसके सिंह, दिवाकर कुमार, अजय रामकुमार, राजेंद्र, गणेश कुमार, मुन्ना राय, रविंद्र साव समेत यूनियन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।