ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादएक तरफ र्इ-पास का पोर्टल डाउन, दूसरी तरफ पुलिस रेस

एक तरफ र्इ-पास का पोर्टल डाउन, दूसरी तरफ पुलिस रेस

ई- पास बनाने के लिए ही हर तीसरा व्यक्ति परेशान है। एक तो ई पास के पोर्टल में रजिस्टर नहीं हो रहा, दूसरी तरफ बाहर सड़क पर पुलिस बगैर ई-पास वालों का...

ई- पास बनाने के लिए  ही हर तीसरा व्यक्ति परेशान है। एक तो ई पास के पोर्टल में रजिस्टर नहीं हो रहा, दूसरी तरफ बाहर सड़क पर पुलिस बगैर ई-पास वालों का...
1/ 3ई- पास बनाने के लिए ही हर तीसरा व्यक्ति परेशान है। एक तो ई पास के पोर्टल में रजिस्टर नहीं हो रहा, दूसरी तरफ बाहर सड़क पर पुलिस बगैर ई-पास वालों का...
ई- पास बनाने के लिए  ही हर तीसरा व्यक्ति परेशान है। एक तो ई पास के पोर्टल में रजिस्टर नहीं हो रहा, दूसरी तरफ बाहर सड़क पर पुलिस बगैर ई-पास वालों का...
2/ 3ई- पास बनाने के लिए ही हर तीसरा व्यक्ति परेशान है। एक तो ई पास के पोर्टल में रजिस्टर नहीं हो रहा, दूसरी तरफ बाहर सड़क पर पुलिस बगैर ई-पास वालों का...
ई- पास बनाने के लिए  ही हर तीसरा व्यक्ति परेशान है। एक तो ई पास के पोर्टल में रजिस्टर नहीं हो रहा, दूसरी तरफ बाहर सड़क पर पुलिस बगैर ई-पास वालों का...
3/ 3ई- पास बनाने के लिए ही हर तीसरा व्यक्ति परेशान है। एक तो ई पास के पोर्टल में रजिस्टर नहीं हो रहा, दूसरी तरफ बाहर सड़क पर पुलिस बगैर ई-पास वालों का...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 18 May 2021 04:01 AM
ऐप पर पढ़ें

एक ओर र्इ-पास का पोर्टल डाउन, दूसरी ओर पुलिस रेस

धनबाद। कार्यालय संवाददाता

शहर का हर तीसरा व्यक्ति ई- पास बनाने के लिए परेशान है। एक तो ई-पास के पोर्टल में रजिस्टर नहीं हो रहा, दूसरी तरफ सड़क पर पुलिस बगैर ई-पास वालों का चालान काट रही है। ऐसे में जरूरी काम से बाहर जानेवाले लोगों के समक्ष संकट आ गया है। दूसरे दिन भी ई-पास बनाने के लिए जो लिंक जारी किया गया है, उसका सर्वर धीमा होने के कारण न तो रजिस्ट्रेशन हो रहा है और, न ही ई-पास बन रहा है। पहले दिन 32 हजार पास ई-पास जारी किए गए थे। इतने में ही सर्वर ठप पड़ गया। हालांकि सोमवार को सर्वर की स्थिति पहले की अपेक्षा थोड़ी सुधरी, लेकिन फिर भी अधिकांश लोगों का ई-पास नहीं बना। कोर्ट मोड़ में सोमवार की दोपहर जांच में पकड़े गए पुलिस लाइन के मयरापाड़ा के अनिल कुमार ने अपने मोबाइल पर सर्वर में एरर का स्क्रीन शॉट पुलिस को दिखाया। बताया कि काफी प्रयास के बाद भी नहीं बन रहा है। अनिल जैसे कई लोग परेशान हैं।

वर्किंग डे होन से सड़क पर ज्यादा भीड़:

सोमवार को वर्किंग डे होने से सड़कों पर ज्यादा भीड़ रही। सभी निजी, सरकारी दफ्तर खुल गए। कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी सोमवार को खुल गए। मजदूरों से लेकर कर्मचारियों तक का मूवमेंट सड़क पर ज्यादा था, लेकिन अधिकांश के पास ई-पास नहीं था।

सब्जी खरीदने के लिए दो घंटे का ई-पास

डेली मूवमेंट करनेवालों के लिए तो सप्ताह भर का पास निर्गत किया जा रहा है, लेकिन सब्जी, दूध राशन खरीदने के लिए दो घंटे का ई-पास दिया जा रहा है। यह पास पोर्टल पर तुरंत निर्गत कर दिया जाता है। वहीं मेडिकल इमरजेंसी के लिए ई-पास की जरूरत नहीं पड़ेगी। शादी व अंतिम संस्कार के लिए भी एक दिन का ही ई-पास दिया जा रहा है। सरकारी कर्मचारी, कंस्ट्रशन, माइनिंग, मीडिया, वाहन रिपेयर शॉप, रेस्टूरेंट के कर्मचारियों को छोड़ सभी के ई-पास दोपहर तीन दिन तक ही मान्य हैं। यात्रा करनेवालों को रेल या हवाई टिकट अनिवार्य रूप से साथ रखना होगा।

इनको पास की जरूरत नहीं :

- टेंपो, टैक्सी, ई- रिक्शा के परिचालन के लिए ई-पास की जरूरत नहीं

- हेल्थ केयर वर्कर, भारत सरकार के कर्मचारी, खनन, कृषि निर्माण कार्य

- मेडिकल इमरजेंसी, 72 घंटे के अंदर झारखंड आकर वापस जाने-वाले हेल्थ वर्कर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें