धनबाद। संवाददाता
डीवीसी ने बकाया वसूली के लिए धनबाद समेत सात जिलों में सोमवार से 40 प्रतिशत कटौती शुरू कर दी है। इससे शहर में बिजली संकट गहरा गया है। एरिया बोर्ड के धनबाद, निरसा और झरिया डिवीजन में अलग- अलग समय बिजली कटौती की गई। हालांकि बिजली कटौती का कोई शिड्यूल जारी नहीं किया गया है। की गई जब कभी काट दी जा रही है। शाम 5.45 से 6.45 तक डीवीसी गणेश पुर वन क्षेत्र में कटौती की। इससे पुराना बाजार, गांधी नगर, मनईटांड़, बैंक मोड़, बरमसिया सहित आसपास इलाके में बिजली कटौती की। वहीं सुबह आठ से 9.30 से और 11 से दोपहर 12.30 बजे तक कटौती की गई। इसी तरह से झरिया के जामाडोबा एवं डिगवाडीह फीडर में दो घंटे कटौती की गई। बता दें कि 4949 करोड़ रुपए बकाया भुगतान को लेकर डीवीसी अपने कमांड एरिया धनबाद, बोकारो, गिरीडीह, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ और कोडरमा में अभी 360 मेगावाट बिजली आपूर्ति कर रही है।जबकि 240 मेगावाट बिजली कटौती कर रही है। कार्यपालक अभियंता अमिताभ सोरेन का कहना है कि डीवीसी ने कटौती बढ़ा दी है।