दुर्गोत्सव की अंतिम खरीदारी को लेकर बाजारों में उमड़ रही भीड़
दुर्गोत्सव के लिए धनबाद के बाजार पूरी तरह से गुलजार हैं। कपड़े, फुटवियर और पूजा सामग्री की खरीदारी में जबरदस्त उत्साह है। महिलाएं और युवा भीड़ में दिख रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार, त्योहारी सीजन में...

दुर्गोत्सव को लेकर शहर के बाजार पूरी तरह गुलजार हैं। सोमवार को दिनभर शहर के प्रमुख बाजारों, मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से लेकर छोटी दुकानों तक खरीदारों की जबरदस्त भीड़ उमड़ती रही। लोगों में कपड़े, फुटवियर और श्रृंगार की वस्तुओं की खरीदारी को लेकर खासा उत्साह देखा गया। खासतौर पर महिलाएं अपनी पसंद के कपड़े और श्रृंगार सामग्री चुनने में मशगूल दिखीं। वहीं युवाओं की भीड़ फुटवियर और ट्रेंडी ड्रेस काउंटर पर नजर आई। ग्राहकों की भीड़ इतनी रह रही है कि दुकानों के अंदर घुसने के लिए कतार लगानी पड़ी। कई जगहों पर ग्राहकों को पसंद की वस्तु लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।
दुकानदारों के मुताबिक, पूरे साल का सबसे ज्यादा कारोबार इसी त्योहारी सीजन में होता है, इसलिए उन्होंने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट और ऑफर भी रखे हैं। दुर्गोत्सव से पहले धनबाद का बाजार पूरी तरह सज-धज कर तैयार है और खरीदारों की भीड़ से रौनक चरम पर पहुंचा दिया है। मॉल और कॉम्प्लेक्स में रौनक सरायढेला, हीरापुर, बैंक मोड़ और सिटी सेंटर स्थित मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दिनभर ग्राहकों की भीड़ रही। कपड़े और कॉस्मेटिक की दुकानों में महिलाओं की खासी चहल-पहल रही। ब्रांडेड शूज और कपड़ों पर लोग जमकर खर्च कर रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि ग्राहकों की रुचि रेडीमेड ड्रेस और डिजाइनर कपड़ों में ज्यादा है। पूजा सामग्री की हो रही जमकर बिक्री दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर पूजन सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली। मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा के लिए फल, फूल, अगरबत्ती, धूप, नारियल, कलश, सिंदूर और सजावटी वस्तुओं की मांग बढ़ गई है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार पूजा सामग्री की बिक्री पिछले सालों की तुलना में अधिक हो रही है। नवरात्र को लेकर फलों की मांग बढ़ी नवरात्र व्रत को लेकर फलों की बिक्री में भी खासा उछाल देखा गया। हीरापुर और पुराना बाजार की सब्जी मंडियों में सेब, केला, नारियल, अनार और मौसमी फलों की खरीदारी जमकर हुई। बड़ी संख्या में ग्राहक फलों की थोक मंडी बाजार समिति में जाकर भी खरीदारी कर रहे हैं। ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए फलों के दामों में हल्की बढ़ोतरी भी हुई है। 50 रुपए दर्जन मिलने वाला केला 60 रुपए बेचा जा रहा है। अन्य फलों के दाम में भी हल्का इजाफा हुआ है इसके बावजूद लोग बड़ी संख्या में फलों की खरीदारी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




