ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादबीसीसीएल के डीटी ने बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी का किया निरीक्षण

बीसीसीएल के डीटी ने बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी का किया निरीक्षण

बरोरा। बीसीसीएल के डीटी (योजना एवं परियोजना) उदय अनंत कावले ने बुधवार को बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी का निरीक्षण कर स्थानीय समस्याओं से रूबरू...

बीसीसीएल के डीटी ने बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी का किया निरीक्षण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 25 Aug 2022 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

बरोरा। बीसीसीएल के डीटी (योजना एवं परियोजना) उदय अनंत कावले ने बुधवार को बरोरा क्षेत्र के एएमपी कोलियरी का निरीक्षण कर स्थानीय समस्याओं से रूबरू हुए। डीटी सबसे पहले बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे और वहां कार्यालय के सभागार में जीएम पीयूष किशोर समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों के साथ वे मुराईडीह फोर ए आउटसोर्सिंग पैच, जरलाही पैच एवं शताब्दी पैच का निरीक्षण कर उत्पादन और परियोजना के विस्तार में आ रही बाधा से रूबरू हुए। सबसे पहले मुराईडीह फोर ए के आउटसोर्सिंग पैच पहुंचकर उत्पादन की वर्तमान स्थिति से रूबरू हुए। यहां पर स्थानीय अधिकारियों ने डीटी को बताया कि हमलोग फोर ए पैच में ओबीआर हटाकर लगभग 5 लाख टन कोयला एक्सपोज कर चुके हैं। 35 मीटर कोयला की गहराई तक हमें कोयला का सिम मिला है। फिलहाल 35 में 20 मीटर पानी में डूबा हुआ है और 15 मीटर पानी से ऊपर है। पानी निकालने के तीन हैवी मोटर पंप दिन रात काम कर रहा है। 15 मीटर कोयला का सिम पानी से ऊपर है। जिसमें लगभग 2 लाख टन कोयला है। उत्पादन कार्य जारी है। एक माह के अंदर हमलोग उक्त कोयला को निकालकर डिस्पैच कर देंगे। यहां के बाद डीटी शताब्दी पैच पहुंचे और परियोजना के विस्तार में बाधा आ रही मंडल केंदुआडीह गांव की विस्थापन की समस्या से रूबरू हुए। इस समस्या को जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया। अंत में डीटी कोलियरी के जरलाही पैच भी पहुंचे। यहां पर भी उन्होंने खदान में जमे पानी को बाहर निकालने का निर्देश दिया। साथ ही कोयला चोरी पर भी अंकुश लगाने को कहा। निरीक्षण के दौरान डीटी के साथ बरोरा क्षेत्र के जीएम पीयूष किशोर एवं एएमपी कोलियरी परियोजना पदाधिकारी अशोक कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार डीटी का नॉर्मल विजिट था। इस दरम्यान डीटी ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े