स्कूल के सामने बहता है नाली के पानी, कैसे पढ़ने जाएंगे बच्चे
वार्ड संख्या 22 स्थित मेमको मोड़, सुसनीलेवा स्कूल के पास सड़क पर नाली और बारिश के पानी के कारण जलजमाव हो गया...
धनबाद, कार्यालय संवाददाता
वार्ड संख्या 22 स्थित मेमको मोड़, सुसनीलेवा स्कूल के पास सड़क पर नाली और बारिश के पानी के कारण जलजमाव हो गया है। इससे आम लोगों को तो परेशानी हैं ही बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होगी। इस बाबत स्थानीय लोगों ने लेकर विरोध पक्रट किया गया। समाजसेवी अभिषेक विश्वकर्मा ने प्रेस वज्ञप्ति जारी कर बताया कि झारखंड सरकार के आदेश अनुसार सभी स्कूलों के कक्षा 6 और 8 की पढ़ाई शुरू करने का आदेश जारी कर दिया गया है। ऐसे में सोमवार से बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए आने जाने लगेंगे लेकिन वार्ड 22 के अंतर्गत सुशनीलेवा क्षेत्र के स्कूल उत्क्रमित मध्य विद्यालय नागनगर सुशनीलेवा स्कूल पहुंचने के लिए बच्चों को पानी में घुसकर जाना पड़ेगा, क्योंकि स्कूल के मेन गेट के सामने पानी का जलजमाव हो गया है। स्थानीय निवासी का कहना है की यहां पर नाली नहीं बनने से हमेशा पानी का जमाव हो जाता है। नगर निगम के उच्च अधिकारी इस समस्या का जल्द से जल्द निदान कराएं।
