ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाददो यूनियनों की गैर मौजूदगी में वेतन समझौता का ड्राफ्ट तैयार

दो यूनियनों की गैर मौजूदगी में वेतन समझौता का ड्राफ्ट तैयार

दो यूनियनों की गैर मौजूदगी में राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता-10 का ड्राफ्ट मंगलवार को रांची में तैयार कर लिया गया। अब 31 को कोलकाता में जेबीसीसीआई की बैठक होगी जिसमें कोयला वेतन समझौता पर हस्ताक्षर के...

दो यूनियनों की गैर मौजूदगी में वेतन समझौता का ड्राफ्ट तैयार
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 29 Aug 2017 08:34 PM
ऐप पर पढ़ें

दो यूनियनों की गैर मौजूदगी में राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता-10 का ड्राफ्ट मंगलवार को रांची में तैयार कर लिया गया। अब 31 को कोलकाता में जेबीसीसीआई की बैठक होगी जिसमें कोयला वेतन समझौता पर हस्ताक्षर के कयास लगाए जा रहे हैं। रांची में ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक में दो यूनियनों बीएमएस एवं एचएमएस के प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए। इसको लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। हलांकि बताया गया कि बीएमएस ने कमेटी को जानकारी दी कि फेडरेशन की बैठक के कारण डा. बसंत कमुार राय व्यस्त हैं वहीं एचएमएस ने नाथुलाल पांडेय की बीमारी का हवाला दिया है। बैठक में प्रबंधन के सदस्यों के अलावा एटक से रमेंद्र कुमार एवं लखन लाल महतो तथा सीटू से डीडी रामानंदन मौजूद थे। ड्राफटिंग कमेटी की बैठक में अब तक जिन मुद्दों पर सहमति हुई है उन्हें लिपिबद्ध किया गया। भत्तों मसलन नाईट अलाउंस, साइकिल भत्ता,वाशिंग अलाउंस आदि पर विचार किया गया है। बैठक में कमेटी के चेयरमैन कोल इंडिया के प्रभारी डीपी डब्ल्यूसीएल के सीएमडी आर आर मिश्रा एवं दो यूनियनों के प्रतिनिध नहीं होने के कारण कोई निर्णय लिया गया। चर्चा कई मुद्दों पर हुई और उन्हें ड्राफ्ट में शामिल किया। बताया गया कि समय के साथ कुछ मसले अनुपयोगी हो गए हैं तो कुछ को नए रूप में शामिल करने की बात हुई। बैठक में मौजूद लखन महतो ने कहा कि अब तक जेबीसीसीआई की बैठक में जितनी बातें हुई सभी को ड्रापु‌ट रिपोर्ट में शामिल किया गया है। 31 को जेबीसीसीआई की बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। ...... वर्जन ड्राफ्ट कमेटी को निर्णय लेने का कोई अधिकार नहीं है। किरानी की तरह वेतन समझौता के प्रारूप को लिपिबद्ध करने का काम दिया गया है। वह सब हो गया। 20% वेतन वृद्धि, 4% विशेष भत्ता, सालाना वृद्ध दर आदि का कहां कैसा वेतन पर प्रभाव पड़ेगा वह सब किया गया है। अब 31 को जेबीसीसीआई सही-गलत का निर्णय लेगी। रमेंद्र कुमार,सदस्य, ड्राफ्ट कमेटी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें