ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादडॉक्टर को अगवा कर छीने रुपए-कार, एक गिरफ्तार

डॉक्टर को अगवा कर छीने रुपए-कार, एक गिरफ्तार

निरसा सीएचसी में पदस्थापित डॉ रोशन रंजन को अगवा कर चार युवकों ने उनका कार, 10 हजार रुपए और दो मोबाइल छीन...

डॉक्टर को अगवा कर छीने रुपए-कार, एक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 21 Sep 2018 02:11 AM
ऐप पर पढ़ें

निरसा सीएचसी में पदस्थापित डॉ रोशन रंजन को अगवा कर चार युवकों ने उनका कार, 10 हजार रुपए और दो मोबाइल छीन लिए। डॉक्टर की शिकायत पर सरायढेला पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी का दबोच लिया। आरोपी मुकेश टुडू की निशानदेही पर पुलिस ने डॉ रोशन रंजन से छीने गए कार, मोबाइल और घड़ी बरामद कर लिए हैं। बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।

बुधवार की रात कोयला नगर शॉपिंग मॉल से जेसी मल्लिक निवासी डॉ रोशन रंजन को आरोपियों ने अगवा किया। जबरन उन्हें करमाटांड़ के आमटांड़ ले जाया गया। डॉ रोशन ने आरोप लगाया कि आमटांड़ में उनके साथ चारों ने मारपीट की। वहां एक एटीएम में ले जाकर उनके एटीएम कार्ड का विवरण पूछ 10 हजार रुपए आरोपियों ने निकलवाए। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। वे सरायढेला थाना पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। डॉ रोशन का पहले से आरोपियों से कुछ विवाद चल रहा था। मामला फिलहाल न्यायालय में लंबित है। इसलिए वे आरोपियों को पहचानते थे। उनकी शिकायत पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी मुकेश टुडू को दबोच लिया। मुकेश के पास से डॉ रोशन का दोनों मोबाइल और घड़ी बरामद कर लिया गया। मुकेश ने पुलिस को बताया कि 10 हजार रुपए अन्य आरोपी ने लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें