Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDiya Stall by Differently Abled Children in Jharia Raises 3 875

दिव्यांग बच्चों के हाथों से बने दिए की खूब हुई बिक्री

झरिया के बस्ताकोला में दिव्यांग बच्चों के संस्थान ने सोमवार को दीया बिक्री के लिए स्टॉल लगाए। बच्चों ने 3875 रुपए की बिक्री की, जिसमें उन्होंने खुद बनाए गए आकर्षक दिए और मोमबत्तियाँ बेचीं। इस बिक्री...

दिव्यांग बच्चों के हाथों से बने दिए की खूब हुई बिक्री
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 28 Oct 2024 04:16 PM
share Share

झरिया। झरिया के बस्ताकोला स्थित दिव्यांग बच्चों के संस्थान जीवन में सोमवार को दीया बिक्री के लिए स्टॉल लगाए गए थे। दिव्यांग बच्चों ने 3875 रुपए की बिक्री की। बताते चले की पिछले कई दिनों से दीपोत्सव को ध्यान में रखते हुए दिव्यांग बच्चों ने अपने हाथों से दिए बनाए थे दीपक काफी आकर्षक बच्चों ने बनाया। स्टॉल पर खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी। दिव्यांगजन विशेष  विद्यालय में अनाथ, बौद्धिक दिव्यांग  बच्चो द्वारा निर्मित  कलरफुल डिजाइनदार  दिया  एंव मोमबत्ती  की  लोगों ने काफी प्रशंसा की। संस्था के सचिव एके सिंह ने बताया कि दीया बिक्री से प्राप्त रुपए का मिठाई फुलझड़ी पटाखा कुछ कपड़े की खरीदारी बच्चों के लिए की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें