ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबाददंगा-फसाद के आरोपियों को किया गया तड़ीपार

दंगा-फसाद के आरोपियों को किया गया तड़ीपार

दंगा-फसाद और आर्म्स एक्ट के छह आरोपियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट के विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है। एसएसपी मनोज रतन चोथे की अनुशंसा पर गुरुवार को डीसी ए दोड्डे ने सभी छह आरोपियों पर सीसीए की...

दंगा-फसाद के आरोपियों को किया गया तड़ीपार
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 08 Sep 2017 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

दंगा-फसाद और आर्म्स एक्ट के छह आरोपियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट के विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है। एसएसपी मनोज रतन चोथे की अनुशंसा पर गुरुवार को डीसी ए दोड्डे ने सभी छह आरोपियों पर सीसीए की अलग-अलग धाराएं लगाने का आदेश दिया है। छह में से तीन आरोपियों को छह महीने के लिए तड़ीपार किया गया है। जबिक तीन अन्य आरोपियों को अगले छह महीने तक हर दिन थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया है। एसएसपी ने धनसार थानाक्षेत्र के अनुग्रह नगर निवासी मिथिलेश सिंह उर्फ मिथिलेश कुमार, झरिया ऊपर कुल्ही निवासी गुड्डू सिंह उर्फ मिथिलेश सिंह उर्फ निखिलेश सिंह और गोधर बस्ती के निराला चौहान पर सीसीए की धारा 3 (3) के तहत तड़ीपार की कार्रवाई की गई है। जबकि पुटकी कच्छी बलिहारी क्षेत्र के अली अहमद, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता और प्रमोद साव पर सीसीए की धारा 3(बी) के तहत हर दिन थाने में हाजिरी देने को कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें