ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादप्रधानमंत्री आवास योजना में हेराफेरी का खुलासा

प्रधानमंत्री आवास योजना में हेराफेरी का खुलासा

प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का एक मामला नावाडीह प्रखंड में सामने आया है। उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के कंजकिरो पंचायत के आदिवासी गांव कुम्भियाबेड़ा में आवास आवंटित होने के बाद भी दिनेश्वर मुंडा को...

प्रधानमंत्री आवास योजना में हेराफेरी का खुलासा
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 30 Jun 2017 02:07 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का एक मामला नावाडीह प्रखंड में सामने आया है। उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के कंजकिरो पंचायत के आदिवासी गांव कुम्भियाबेड़ा में आवास आवंटित होने के बाद भी दिनेश्वर मुंडा को वंचित करते हुए उसकी जगह दिनेश मुंडा का आवास तैयार हो रहा है। इस मामले में बिचौलियों ने मिलता-जुलता नाम का लाभ लिया है। प्रखंड के अधिकारियों ने स्वीकृत आवास का जीओ टैंकिग भी किया था। लेकिन लाभुक का आधार कार्ड व बैंक खाता नहीं रहने के उस आवास में हेराफेरी कर दी गई। मामले में नावाडीह बीडीओ अरूण उरांव से संपर्क साधा गया। परंतु उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया। संबंधित वार्ड सदस्य नंदलाल मुंडा का मोबाइल भी स्वीच ऑफ आया। दूसरी किस्त के पूर्व हुआ खुलासा: आवास निर्माण के लिए 26 हजार राशि की पहली किस्त उठा ली गई है। दूसरी किस्त की भुगतान के लिए जब पंचायत के स्वयंसेवक जीओ टैंकिग व लाभुक के साथ आवास का फोटोग्राफी के लिए कुम्भियाबेड़ा पहुंचे, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। कथित लाभुक दिनेश मुंडा का प्रधानमंत्री आवास का रजिस्ट्रेशन नंबर व पिता का नाम मिलान नहीं होने पर इसकी सूचना मुखिया योगेन्द्र कुमार रंजन सहित प्रखंड के अधिकारियों को दी गई। वार्ड सदस्य नंदलाल मुंडा, जयराम महतो व स्वयंसेवक अशोक महतो के साथ जाकर मुखिया ने जांच की। मुखिया ने कहा कि आवास दिनेश्वर उर्फ बिनेश्वर मुंडा का है। पंचायत में कुल 48 लाभुकों का चयन हो चुका है। इसमें दिनेश्वर का भी नाम है। जबकि पीएम आवास के लिए 300 से ऊपर लोगों ने आवेदन दिया था। शेष पर सूची में उस दिनेश मुंडा का नाम है, जिसका आवास अभी से ही बनने लगा है। वर्जन लाभुक चयन में मेरी स्वीकृति नहीं ली गई है। उपमुखिया व वार्ड सदस्य समझें। मामले में बीडीओ से शिकायत किया हूं। जो लोग भी दोषी हों, उसे चिन्हित कर कार्रवाई की मांग करता हूं। योगेंद्र कुमार रंजन, मुखिया, कंजकिरो

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें