ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादधोखाधड़ी मामले में दिनेश गोयल ने मांगी जमानत

धोखाधड़ी मामले में दिनेश गोयल ने मांगी जमानत

कोयले की खरीद-बिक्री में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी मामले में दिनेश गोयल एवं अन्य ने गुरुवार को अदालत से अग्रिम जमानत की मांग की...

धोखाधड़ी मामले में दिनेश गोयल ने मांगी जमानत
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 17 Sep 2021 05:41 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद प्रतिनिधि

कोयले की खरीद-बिक्री में करोड़ों रुपए के धोखाधड़ी मामले में दिनेश गोयल एवं अन्य ने गुरुवार को अदालत से अग्रिम जमानत की मांग की है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा की अदालत में दिनेश गोयल, अर्जुन मिश्रा, संजय कुमार पोद्दार, संजीव बोस तथा धर्मेंद्र राय की ओर से अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की गई।

इसी मामले में कोलकाता से गिरफ्तार कर पुलिस ने अनिल गोयल और उनके पुत्र हेमंत गोयल को जेल भेजा है। आरोपियों के खिलाफ धनसार थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपियों के खिलाफ षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी एवं जालसाजी करने का आरोप लगाया गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने अग्रिम जमानत की अर्जी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय रजनीकांत की अदालत को सुनवाई के लिए स्थानांतरित कर दिया है। 18 सितंबर को इस मामले में सुनवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें