बीसीसीएल की मदद से धनबाद के 79 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास
धनबाद जिले के 79 सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं और आईसीटी प्रयोगशालाओं का उद्घाटन कोयला सचिव विक्रम देवदत्त ने किया। इस परियोजना का उद्देश्य डिजिटल शिक्षा का आधारभूत ढांचा स्थापित करना है,...

धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल के सीएसआर फंड से धनबाद जिले के 79 सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं एवं सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) प्रयोगशालाओं का उद्घाटन शुक्रवार को कोयला सचिव विक्रम देवदत्त ने ऑनलाइन माध्यम से किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोयला मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव रुपिन्दर बरार, संतोष, उप महानिदेशक, कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पीएम प्रसाद भी उपस्थित रहे। बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता ने स्वागत भाषण में कहा कि डिजिटल विद्या परियोजना के तहत बीसीसीएल ने झारखंड के धनबाद जिले के 79 सरकारी विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा का आधारभूत ढांचा स्थापित किया है। स्मार्ट कक्षाओं और आईसीटी लैब्स के माध्यम से शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए यह परियोजना एक मील का पत्थर है।
इस अवसर पर कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त ने कहा कि शिक्षा विकास का आधार है। झारखंड के दूरस्थ जिलों में आधुनिक शिक्षा पहुंचाने के लिए इस प्रकार की कंप्यूटर प्रयोगशालाएं स्थापित करना एक सराहनीय प्रयास है। यह पहल छात्रों को डिजिटल युग के अनुरूप शिक्षित करने में मददगार साबित होगी। कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़े कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने कहा कि इन तकनीकी प्रयोगशालाओं की उपलब्धता से धनबाद के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी भी प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों की तरह सफलता हासिल करेंगे। यह पहल समाज को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) परिचालन संजय कुमार सिंह, बीसीसीएल के विभिन्न महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी तथा वरीय बुनियादी मध्य विद्यालय, जगजीवन नगर, धनबाद के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।
यह परियोजना कोल इंडिया, बीसीसीसीएल तथा ईडीसीआईएल के बीच एमओयू के परिणामस्वरूप क्रियान्वित हो रही है। इस परियोजना में धनबाद जिले के 79 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) लैब की स्थापना की गई है। प्रत्येक विद्यालय में इस परियोजना पर ₹13.54 लाख की लागत अनुमानित है तथा ₹10 करोड़ 50 लाख 45 हजार 746 रुपए के कुल बजट के साथ यह परियोजना कार्यरत है। इस परियोजना से लगभग एक लाख छात्र और 400 शिक्षक लाभान्वित होंगे। यह परियोजना धनबाद जिले के विभिन्न ब्लॉकों धनबाद, बाघमारा, धनबाद-2, एग्यारकुंड, गोविंदपुर और झरिया के विद्यालयों में लागू की गई है। इस पहल से डिजिटल शिक्षा के प्रसार के साथ-साथ छात्रों और शिक्षकों को तकनीकी दृष्टिकोण से सशक्त बनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।