नए साल में नई चुनौतियों से निपटने को तैयार रहे पुलिस : डीआईजी
धनबाद में कोयला प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे हत्या, दहेज हत्या, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण और महिला अपराधों में त्वरित...

धनबाद, वरीय संवाददाता समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय के सभागार में कोयला प्रक्षेत्र के डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने समीक्षा बैठक की। बैठक में एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के साथ सभी डीएसपी, एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी मौजूद थे। समीक्षा बैठक के दौरान डीआईजी ने कई दिशा निर्देश दिए। सुरेंद्र झा ने नए साल में नई चुनौतियों से निपटने को तैयार रहने को कहा। विधि-व्यवस्था से लेकर साइबर सुरक्षा व बड़े कांडों के उद्भेदन में तीव्रता लाने को कहा।
डीआई के निर्देश
- हत्या, दहेज हत्या, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण और महिला अपराधों से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई व गिरफ्तारी।
- खनिज संपदा के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण करनेवालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई।
- ऑनलाइन शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर फीडबैक में सुधार। डायल 112 को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।
- सभी थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ लोगों से संवाद स्थापित कर मित्रवत व्यवहार करने व पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाने को कहा गया।
- सोशल मीडिया पर फेसबुक, एक्स और अन्य प्लेटफार्मों पर सक्रियता बढ़ाने के साथ जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का निर्देश।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।