ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादडीएमएफटी फंड चलेगा दीदी किचन

डीएमएफटी फंड चलेगा दीदी किचन

मुख्यमंत्री दीदी किचेन का संचालन डीएमएफटी फंड से होगा। शुक्रवार को डीसी अमित कुमार की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया...

डीएमएफटी फंड चलेगा दीदी किचन
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 13 Jun 2020 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री दीदी किचेन का संचालन डीएमएफटी फंड से होगा। शुक्रवार को डीसी अमित कुमार की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक डीसी ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन में मुख्य मंत्री दीदी किचेन जरूरतमंदों के लिए बड़ा सहारा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री दीदी किचन से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसलिए इसका संचालन को जारी रखना अनिवार्य है। दीदी किचन के संचालन के जून माह का खर्च डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट में उपलब्ध राशि से किया जाएगा।

मालूम हो की जिले में 267 दाल - भात केंद्र संचालित है। यहां दोपहर और रात का भोजन मिलता है।

बैठक में उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय कुमार भगत, वन प्रमंडल पदाधिकारी बिमल लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें