ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादवासेपुर में फैला डायरिया, पीएमसीएच की टीम पहुंची

वासेपुर में फैला डायरिया, पीएमसीएच की टीम पहुंची

वासेपुर में डायरिया फैल गया है। एक ही घर के चार लोग इससे पीड़ित हैं। डायरिया फैलने की सूचना पर पीएमसीएच से डॉक्टों की टीम पहुंचकर मरीजों की जांच की। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया...

वासेपुर में फैला डायरिया, पीएमसीएच की टीम पहुंची
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 10 Aug 2017 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

वासेपुर में डायरिया फैल गया है। एक ही घर के चार लोग इससे पीड़ित हैं। डायरिया फैलने की सूचना पर पीएमसीएच से डॉक्टों की टीम पहुंचकर मरीजों की जांच की। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। बरसात के बाद हर साल इस इलाके में डायरिया फैलता है। गंदगी की वजह से लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। वासेपुर निवासी साबरा खातुन को पीएमसीएच में आठ बोतल पानी चढ़ाया गया। उनकी बेटी खुशनुमा प्रवीण और दामादा मो. अब्दुल को भी डायरिया हो गया। इनलोगों को भी पानी चढ़ाया गया। सबसे छोटे सदस्य फैजान को भी डायरिया हो गया। स्थानीय पार्षद निसार आलम ने कहा कि एक-दो और घरों में डायरिया के मरीज हैं। सही ढंग से सफाई नहीं होने से यह स्थिति बनी है। क्षेत्र में ब्लीचिंग का भी छिड़काव नहीं हो रहा है। वासेपुर में नालियों की नहीं होती सफाई वासेपुर में गंदगी की वजह से हर साल डायरिया फैलता है। खासकर नालियों की सफाई नहीं हुई है। नगर निगम की ओर से दावा किया जाता है कि पर्याप्त मजदूर दिए जा रहे हैं लेकिन सफाई की स्थिति में बहुत सुधार नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें