बलियापुर के डायरिया पीड़ित गांव का दौरा किया
धनबाद के बलियापुर के डोदाहा गांव में डायरिया के मामलों की जांच के लिए आईडीएसपी की टीम पहुंची। डॉ. ऋतुराज अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और राहत कार्य किया। गांव में 11 लोग...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 24 Sep 2025 06:12 AM

धनबाद। बलियापुर के डोदाहा गांव में डायरिया मामले की जांच के लिए मंगलवार को आईडीएसपी की टीम पहुंची। महामारी विशेषज्ञ डॉ ऋतुराज अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी स्थिति का आकलन किया। टीम ने राहत कार्य किया और इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की। जांच में गांव के 11 लोग डायरिया से पीड़ित पाए गए। सभी मरीजों का इलाज गांव में ही चल रहा था। उनकी स्थिति संतोषजनक बताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार डोदाहा और उसके आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




