पड़ोसी के घर में घुस कर महिलाओं को पीटा, चार बहनें घायल
धनबाद के चांदमारी श्रीरामनगर में रविवार को पांच-छह युवकों ने पड़ोसी के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की। घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज की है और...
धनबाद, मुख्य संवाददाता धनसार थाना क्षेत्र के चांदमारी श्रीरामनगर में पड़ोसी के घर में घुस कर रविवार को पांच-छह युवकों ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट की। मारपीट में घायल महिलाओं को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया। मामले की शिकायत धनसार थाना में की गई है।
भुक्तभोगी काजल कुमारी ने बताया कि मामूली बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले कारू यादव, अजवा यादव, विपीन यादव, बिरजू यादव व गिरिश यादव आदि उनके घर में घुस गए। लाठी-डंडे से घर की महिलाओं के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में काजल के अलावा उनकी बहन शीला, लीला और पूनम भी घायल हो गईं। मामले की जानकारी पर धनसार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। कार्रवाई की मांग पर कहा गया कि पहले आप लोग इलाज कराइए, इसके बाद कार्रवाई होगी। बताया जा रहा है कि चार दिन पूर्व भी आरोपियों ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट की थी। आरोपी उनके घर के बाहर आरोपी टोटो लगा देते हैं। इसी बात को लेकर रविवार को विवाद शुरू हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।