ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादधनबाद: गए थे छठ पूजा करने, तीन घरों को चोरों ने किया साफ

धनबाद: गए थे छठ पूजा करने, तीन घरों को चोरों ने किया साफ

सूर्य विहार कॉलोनी निवासी वीणा कुमारी के घर का ताला तोड़ बदमाश जेवरात और नकद समेत आठ लाख रुपए की संपत्ति ले गए। वीणा कुमारी सिंफर में साइंस्टिस्ट...

धनबाद: गए थे छठ पूजा करने, तीन घरों को चोरों ने किया साफ
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 16 Nov 2018 01:14 AM
ऐप पर पढ़ें

सूर्य विहार कॉलोनी निवासी वीणा कुमारी के घर का ताला तोड़ बदमाश जेवरात और नकद समेत आठ लाख रुपए की संपत्ति ले गए। वीणा कुमारी सिंफर में साइंस्टिस्ट हैं। उन्होंने मामले की शिकायत धनबाद थाने में की। पुलिस को बताया कि वह सूर्य विहार कॉलोनी में आरएनपी सिन्हा के मकान में भाड़े पर रहती हैं। नौ नवंबर को छठ पर अपने घर बोकारो गई थीं। उनके पति मृणाल कुमार बोकारो के हॉलीक्रॉस स्कूल में शिक्षक हैं। 15 नवंबर की सुबह आठ बजे लौटी, तो देखा कि घर के दोनों गेट के ताले टूटे हैं और अंदर सामान बिखरे पड़े हैं। बदमाश अलमारी का ताला तोड़ सामान ले गए। दोनों अलमारी में नकद, जेवरात कपड़े समेत अन्य सामान रखे थे। जेवरात में मांग टीका, इयररिंग, गले का हार, दो टॉप्स, दस अंगूठी, मंगलसूत्र, दो नोजपीन, चांदी का सेट, एक जोड़ी पायल, चांदी के चार सिक्के, दो बनारसी साड़ी, बिछिया, दस हजार रुपए और महंगे कपड़े सहित अन्य सामान ले गए। इधर, सिंदरी के कांड्रा बाजार स्थित वर्मा ज्वेलर्स में सेंधमारी कर बदमाशों ने 50 हजार नगद सहित लाखों के आभूषण की चोरी कर ली। दुकान के चार सीसीटीवी कैमरे में से तीन क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जबकि एक कैमरा और हार्ड डिस्क अपने साथ लेते गए। घटना की सूचना पाकर दुकान मालिक किशन कुमार वर्मा पहुंचे। दुकान की स्थिति देखकर दुकानदार बेहोश हो गए। इस बीच अन्य दुकानदार मौके पर पहुंच गए। बढ़ती चोरी की घटनाओं के विरोध में दुकानदारों ने झरिया-सिंदरी मार्ग जाम कर दिया। सूचना पाकर सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर यातायात बहाल की। बाद में जांच के लिए खोजी डॉग स्क्वायड बुलाए गए। कुत्ता पास के राजू होटल में जाकर भौंकने लगा। होटल में चौकी के नीचे से कुछ ग्लास और पानी की बोतल बरामद किए गए। मौके पर सिंदरी चैंबर के सचिव दीपक कुमार दीपू और मासस नेता सुशील दुबे सहित अन्य दुकानदारों ने कहा कि गोशाला ओपी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। वहीं पुटकी के गोपालीचक में नगर निगम के ठेकेदार बीडी सिंह के घर का ताला तोड़ बदमाश नकद और जेवरात समेत नौ लाख की संपत्ति उड़ा ले गए। बीडी सिंह अपने पत्नी और बच्चों के साथ छठ मनाने के लिए ससुराल भूतगढिया गए थे। घर तीन दिन से खाली था। गुरुवार को बीडी सिंह घर पहुंचे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है और अंदर सामान बिखरे पड़े हैं। बदमाश तीन बक्से, एक ट्रॉली, एक अलमारी और एक ड्रम का ताला तोड़ गहने और नकद ले गए। बदमाश तीन हजार नकद, नौ अंगूठी, दो हार, पांच कनबाली, दो झुमका, सोने के दो कंगन, सोने की दो चेन, सोने के तीन लॉकेट, दो मांग टीका, 4 जोड़ी पायल सहित अन्य सामान ले गए। घर के सामने पड़ोस का मोटर पड़ा था। संभवत: बीडी सिंह के घर में घुसने से पूर्व बदमाशों ने पड़ोस के बालेश्वास पासवान का मोटर चुराया, लेकिन बीडी सिंह के घर के पास उसे छोड़ चले गए। घटना की सूचना पाकर पुटकी थाना के इंसपेक्टर अल्बिनुस बाड़ा, सअनी दीपक ओझा, सअनी कन्हैया मंडल गोपालीचक पहुंचे और मामले की छानबीन की। डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। छानबीन में कुछ दूरी पर झाड़ी में गहनों के कवर और एक लॉकेट मिला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें