दुमका-रांची इंटरसिटी 5 को रद्द, गया होकर चलेगी धनबाद-पटना इंटरसिटी
धनबाद में 5 जनवरी को झाझा-सीतारामपुर सेक्शन में फुट ओवरब्रिज को हटाने के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे कई ट्रेनों के समय में बदलाव होगा। 13319 दुमका-रांची इंटरसिटी रद्द रहेगी, जबकि अन्य...
धनबाद, मुख्य संवाददाता आसनसोल मंडल के झाझा-सीतारामपुर सेक्शन में फुट ओवरब्रिज को हटाने और सीमित ऊंचाई वाले सबवे और फुट ओवरब्रिज को शुरू करने के लिए पांच जनवरी को पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण ट्रेनों के आवागमन में कई बदलाव किए गए हैं। जसीडीह-झाझा होकर चलने वाली कई ट्रेनें पांच जनवरी को धनबाद होकर चलेंगी।
पांच जनवरी को धनबाद होकर चलने वाली 13319 दुमका-रांची इंटरसिटी रद्द रहेगी। उसी दिन सुबह में पटना जाने वाली और पटना से धनबाद आने वाली 13331-13332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी दोनों तरफ से जसीडीह-झाझा की बजाय गया-जहानाबाद यानी गंगा दामोदर की रूट पर चलेगी। तीन जनवरी को वास्को द गामा से खुलने वाली 17321 वास्को द गामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस पांच जनवरी को चित्तरंजन तक ही जाएगी। चार जनवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली और मेन लाइन होकर चलने वाली• 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को पंडित दीन दयाल उपाध्याय, धनबाद, सीतारामपुर के रास्ते चलाया जाएगा। इसी तरह चार जनवरी को नंगलडैम से चलने वाली 12326 नंगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी सुपर फास्ट एक्सप्रेस भी धनबाद के रास्ते चलेगी। पांच जनवरी को रक्सौल से खुलने वाली •17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट देरी से खुलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।