धनबाद में आज 11 सेंटरों में होगी चौकीदार भर्ती परीक्षा
धनबाद में चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा 29 दिसंबर को होगी। जिला प्रशासन ने परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पांच हजार से अधिक...

धनबाद, विशेष संवाददाता चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा रविवार (29 दिसंबर) को होगी। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा के लिए जिलेभर में 11 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर के 12:30 बजे तक होगी। जानकारी के अनुसार परीक्षा में पांच हजार से भी अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने हरसंभव तैयारी कर ली है। डीडीसी सादात अनवर, एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने परीक्षा के लिए जिलास्तरीय संयुक्त आदेश जारी किया है।
कहां-कहां बने हैं सेंटर
चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए खालसा हाईस्कूल बैंक मोड़, डीएवी हाईस्कूल दरी मोहल्ला, डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा, अपग्रेडेड हाईस्कूल लोवाडीह, एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद, बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर, सरस्वती विद्या मंदिर भूली, पीके राय मेमोरियल कॉलेज सरायढेला एवं अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल धनबाद में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
सभी 11 सेंटरों के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती सह उड़न दस्ता दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहेगा। एसडीओ राजेश कुमार जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 2311217, 2311807 एवं 100 है। जिला नियंत्रण कक्ष सुबह 8:30 बजे से काम करने लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।