दुर्गापुर में बच्चों ने जीता गोल्ड मेडल
धनबाद के एसडीडी माइंड मंत्रा अबेकस सरायढेला सेंटर के 18 छात्रों ने दुर्गापुर में आयोजित अबेकस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 700 छात्रों में से 15 ने पुरस्कार जीते, जिसमें श्रेयष्ठ और हर्षित...

धनबाद। एसडीडी माइंड मंत्रा अबेकस सरायढेला सेंटर के छात्रों ने बंगाल के दुर्गापुर में आयोजित अबेकस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार जीते। प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, आसनसोल, बांकुरा और बर्दवान जिलों के 700 छात्रों ने भाग लिया। वहीं धनबाद सरायढेला सेंटर के केवल 18 छात्रों ने प्रतिभागिता की, इनमें से 15 छात्रों ने पुरस्कार प्राप्त कर धनबाद का नाम रोशन किया। पुरस्कार पाने वालों में श्रेयष्ठ प्रथम स्थान, हर्षित प्रथम स्थान, शानविका द्वितीय स्थान, हर्षिता तृतीय स्थान, रेयांश चतुर्थ स्थान, त्रिश्मय चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। शानदार प्रदर्शन के लिए एसडीडी की डायरेक्टर काजल झा मित्रा ने बच्चों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।