आजसू ने जेनरिक पेपर की परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग की
धनबाद में आजसू छात्र नेता विक्की कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी से मिलकर जेनेरिक पेपर परीक्षा को स्थगित करने की मांग की। यह परीक्षा 27 दिसंबर से 6 जनवरी के बीच होनी...

धनबाद आजसू छात्र नेता विक्की कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीएसडल्यू डॉ पुष्पा कुमारी से मिलकर जेनेरिक पेपर परीक्षा को स्थागित करने की मांग की। यह परीक्षा 27 दिसंबर से 6 जनवरी के बीच होनी थी, लेकिन रेलवे की परीक्षा देने वाले छात्रों के आग्रह पर स्थगित की गई थी। 3-16 जनवरी तक नेट-जेआरफ परीक्षा भी ली जा रही है, जिसमें यूजी सत्र (2020-23 और 2021-24) के 70 प्रतिशत से अधिक छात्र परीक्षार्थी हैं। इसके कारण छात्र असमंजस में दोनों परीक्षाओं की तिथि में टकराव से छात्र परेशान हैं। छात्रों के लिए दोनों ही परीक्षा अनिवार्य है। पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएसडब्ल्यू ने आश्वासन दिया कि जेनेरिक पेपर की परीक्षा की तिथि में संशोधन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।