Dhanbad Students Demand Postponement of Generic Paper Exam Amid NET-JRF Conflict आजसू ने जेनरिक पेपर की परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग की, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Students Demand Postponement of Generic Paper Exam Amid NET-JRF Conflict

आजसू ने जेनरिक पेपर की परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग की

धनबाद में आजसू छात्र नेता विक्की कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी से मिलकर जेनेरिक पेपर परीक्षा को स्थगित करने की मांग की। यह परीक्षा 27 दिसंबर से 6 जनवरी के बीच होनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 27 Dec 2024 02:26 AM
share Share
Follow Us on
आजसू ने जेनरिक पेपर की परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग की

धनबाद आजसू छात्र नेता विक्की कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीएसडल्यू डॉ पुष्पा कुमारी से मिलकर जेनेरिक पेपर परीक्षा को स्थागित करने की मांग की। यह परीक्षा 27 दिसंबर से 6 जनवरी के बीच होनी थी, लेकिन रेलवे की परीक्षा देने वाले छात्रों के आग्रह पर स्थगित की गई थी। 3-16 जनवरी तक नेट-जेआरफ परीक्षा भी ली जा रही है, जिसमें यूजी सत्र (2020-23 और 2021-24) के 70 प्रतिशत से अधिक छात्र परीक्षार्थी हैं। इसके कारण छात्र असमंजस में दोनों परीक्षाओं की तिथि में टकराव से छात्र परेशान हैं। छात्रों के लिए दोनों ही परीक्षा अनिवार्य है। पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएसडब्ल्यू ने आश्वासन दिया कि जेनेरिक पेपर की परीक्षा की तिथि में संशोधन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।