
राष्ट्रपति के जाते ही शहर में सड़कों का अतिक्रमण शुरू
संक्षेप: धनबाद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की यात्रा के बाद, शहर की सड़कों पर अतिक्रमण फिर से शुरू हो गया है। 20 फीट चौड़ी सड़क अब 40 फीट की हो गई है। फूल बेचने वालों और दुकानदारों ने फिर से अतिक्रमण करना...
धनबाद। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के धनबाद आने पर शहर की सड़कें अतिक्रमण मुक्त हो गई थी। 20 फीट चौड़ी सड़क अतिक्रमण हटते ही 40 फीट की हो गई, लेकिन अब राष्ट्रपति के कार्यक्रम के खत्म हुए पांच दिन ही हुए थे कि शहर की सड़कों का अतिक्रमण शुरू हो गया। रणधीर वर्मा चौक पर फूल बेचने वालों ने आईपीआरडी के विज्ञापन का अतिक्रमण कर गमले टांगकर अतिक्रमण शुरू कर दिया। जिला परिषद के बाहर ठेले और छोटी दुकान फिर से खुलनी लगी। पुलिस लाइन के समीप सब्जी और मीट-मछली की दुकानें फिर से लगाकर शहर की सूरत बिगाड़ी जा रही हैं।

दो दिन पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रयास को पुलिस ने जाकर बंद करा दिया था, लेकिन बुधवार को धड़ल्ले से अतिक्रमण शुरू कर दिया गया। रानीबांध के समीप फुटपाथ को घेरकर होटल बना लिया गया। नगर निगम का अभियान राष्ट्रपति के जाते ही थम गया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




