पेयथ्रू सॉफ्टवेयर ने जैगल ओसियन पर लगाया 1.16 करोड़ ठगने का आरोप
धनबाद की पेयथ्रू सॉफ्टवेयर एंड सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने हैदराबाद की जैगल प्रीपेड ओसियन सर्विस लिमिटेड कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कंपनी का कहना है कि जैगल ने 1.16 करोड़ रुपये का भुगतान...
धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद की कंपनी पेयथ्रू सॉफ्टवेयर एंड सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने हैदराबाद की कंपनी जैगल प्रीपेड ओसियन सर्विस लिमिटेड कंपनी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पेयथ्रू के निदेशक ने जैगल के अलावा कंपनी के सीईओ हैदराबाद माधापुर निवासी अविनाश रमेश गोडखिंडी और असिस्टेंट डायरेक्टर सेल्स मुंबई प्वाई यादव नगर निवासी अम्मार सैयद के खिलाफ धनबाद थाना में धोखाधड़ी कर एक करोड़ 15 लाख 90 हजार 668 रुपए अमानत में खयानत करने का आरोप लगाया। धनबाद पुलिस मामले को समझने में जुटी है।
पुलिस को दिए आवेदन में पेथ्रू सॉफ्टवेयर के डायरेक्टर सिटी सेंटर गार्डेन सिटी एलसी रोड निवासी जाकिर खान ने बताया कि सिटी सेंटर में उनका कॉरपोरेट ऑफिस है। पेथ्रू का जैगल से अक्तूबर 2023 से कारोबार चल रहा है। छह अगस्त को जैगल ने एक अगस्त से चार अगस्त के बीच पेथ्रू की ओर से खर्च हुए 20 करोड़ 39 लाख रुपए का ब्योरा भेजा। इस आधार पर पेथ्रू ने जीएसटी के आधार पर 40 लाख 90 हजार 265 रुपए का बिल जैगल को भेजा। आठ अगस्त को जैगल ने पांच प्रतिशत टीडीएस काट कर बाकी 39 लाख 15 हजार रुपए का भुगतान कर दिया। भुगतान के बाद अम्मार सैयद ने पेथ्रू के दो डायरेक्टरों को धोखाधड़ी के नीयत से फोन कर भुगतान की गई राशि को लौटाने को कहा। उसने बताया कि 31 जुलाई से नौ अगस्त के बीच तक हुए कुल एक करोड़ 15 लाख 90 हजार 668 रुपए का बकाया कंपनी को भुगतान कर देगा। कंपनी के दोनों डायरेक्टर उसकी बातों में आ गए और 39 लाख रुपए लौटा दिए। 10 अगस्त को कंपनी का कुल बकाया 1.16 करोड़ रुपए मांगने पर जैगल के अम्मार सैयद टालमटोल कर रहा है। आरोपी राशि हड़पना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।