सरायढेला में धनबाद-गोविंदपुर मुख्य सड़क धंसी
धनबाद में सरायढेला थाना के पास सड़क धंसने से बड़ा गड्ढा बना। बारिश की वजह से गड्ढा बनने के बाद चौराहे पर बाइक सवारों को परेशानी हो रही है। शहर में जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़े गए हैं।
धनबाद, प्रमुख संवाददाता। सरायढेला थाना चौक के समीप बुधवार को धनबाद-गोविंदपुर मुख्य सड़क धंस गई। लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़क के किनारे बड़ा गोफ बन गया। इसकी वजह से वहां दिनभर कई बार जाम की स्थिति बन रही है। सरायढेला थाना चौक के समीप गेल ने सड़क के किनारे फुटपाथ को खोदकर वहां पाइपलाइन डाली है। पाइपलाइन डालने के बाद उसे वैसे ही छोड़ दिया गया। बारिश का पानी गड्ढे में भरने की वजह से सड़क के नीचे खोखला हो गया। भारी वाहन के वहां से गुजरते ही सड़क धंस गई और बड़ा गड्ढा बन गया। बाइक सवारों को चौराहे पर सबसे अधिक परेशानी हो रही है। सड़क लगभग एक फीट नीचे धंस गई है। पूरे शहर में कभी पाइपलाइन तो कभी मोबाइल नेटवर्क कंपनी केबल बिछाने के लिए सड़क खोदकर छोड़ दे रही है, जिसमें पानी घुसने से सड़क धंस रही है। अगर जल्द सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो धीरे-धीरे पानी अंदर रिसते हुए सड़क के बड़े हिस्से के धंसने की वजह बन सकता है।
शहर में जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़े गए: शहर में गेल और मोबाइल कंपनियों ने धनबाद-गोविंदपुर सड़क को जगह-जगह खोदकर मिट्टी डालकर भर दिया है। बारिश में मिट्टी बह रही है। मिट्टी हटने से अब सड़क धंसने का मामला सामने आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।