Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Residents Face Water Crisis Demand Solutions from MP and Municipal Commissioner
मटकुरिया में जल संकट पर लगाई गुहार
धनबाद के मटकुरिया में लोग पिछले छह महीनों से जल संकट का सामना कर रहे हैं। पानी की कमी के कारण लोग खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं। सांसद ढुलू महतो और नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 30 Dec 2024 02:16 AM

धनबाद। मटकुरिया के लोग बीते छह माह से जल संकट झेल रहे हैं। पानी नहीं रहने से लोग खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं। गर्मी के महीने में यहां स्थिति और खराब हो जाती है। लोगों ने सांसद ढुलू महतो और नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्या से राहत दिलाने की मांग की। शशि महतो ने कहा कि समीप में नगर निगम की पाइपलाइन गुजरी है। चार इंच की पाइपलाइन मुहल्ले में आ जाए तो जल संकट का हल निकल जाएगा। सांसद ने भी नगर आयुक्त को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। जल संकट से दो हजार से अधिक आबादी प्रभावित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।