Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDhanbad Rail Division Releases Lateral Induction Quota Panel After Four Years

रेलकर्मियों का चार साल से लंबित लेटरल इंडक्शन कोटा प्रकाशित

धनबाद रेल मंडल में चार वर्षों से लंबित 10 प्रतिशत लेटरल इंडक्शन कोटा का पैनल बुधवार को जारी किया गया। महाप्रबंधक ने 2019 की अधिसूचना के तहत नवंबर 2020 में सफल हुए रेलकर्मियों का पैनल जारी कराया, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 14 Aug 2024 08:38 PM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद रेल मंडल में चार वर्षों से लंबित 10 प्रतिशत लेटरल इंडक्शन कोटा का पैनल बुधवार को जारी कर दिया गया। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मामले पर संज्ञान लेते हुए 22 अगस्त 2019 को जारी अधिसूचना के मद्देनजर नवंबर 2020 में सफल हुए रेलकर्मियों का पैनल जारी कराया।

पैनल के प्रकाशन से इलेक्ट्रिकल (सामान्य) में 10, टीआरडी विभाग में सात तथा सिगनल एवं दूरसंचार विभाग में 48 कर्मचारियों को सूचीबद्ध किया गया है। कर्मचारियों के सूचीबद्ध हो जाने से उनके वर्षों पुराने लंबित मुद्दे का निष्पादन हो गया। इससे रेल कर्मचारियों में काफी खुशी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें