रेलकर्मियों का चार साल से लंबित लेटरल इंडक्शन कोटा प्रकाशित
धनबाद रेल मंडल में चार वर्षों से लंबित 10 प्रतिशत लेटरल इंडक्शन कोटा का पैनल बुधवार को जारी किया गया। महाप्रबंधक ने 2019 की अधिसूचना के तहत नवंबर 2020 में सफल हुए रेलकर्मियों का पैनल जारी कराया, जिससे...
धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद रेल मंडल में चार वर्षों से लंबित 10 प्रतिशत लेटरल इंडक्शन कोटा का पैनल बुधवार को जारी कर दिया गया। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मामले पर संज्ञान लेते हुए 22 अगस्त 2019 को जारी अधिसूचना के मद्देनजर नवंबर 2020 में सफल हुए रेलकर्मियों का पैनल जारी कराया।
पैनल के प्रकाशन से इलेक्ट्रिकल (सामान्य) में 10, टीआरडी विभाग में सात तथा सिगनल एवं दूरसंचार विभाग में 48 कर्मचारियों को सूचीबद्ध किया गया है। कर्मचारियों के सूचीबद्ध हो जाने से उनके वर्षों पुराने लंबित मुद्दे का निष्पादन हो गया। इससे रेल कर्मचारियों में काफी खुशी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।