
धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान से जुड़े कई जमीन कारोबारियों के घर छापेमारी
संक्षेप: धनबाद पुलिस ने वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के करीबियों पर छापेमारी की। पुलिस ने 14 लोगों के घरों पर दबिश दी, जिसमें 11 कारोबारी हिरासत में लिए गए। पुलिस ने 13-14 लाख रुपए और एक पिस्टल जब्त की है। यह कार्रवाई गैंग्स से जुड़े होने के शक में की गई है।
धनबाद, मुख्य संवाददाता वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान से वास्ता रखनेवालों की धनबाद पुलिस ने मंगलवार को नकेल कसी। गैंग्स से कनेक्शन के शक में मंगलवार को पौ फटते ही धनबाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने भूली मोड़, कबाड़ी पट्टी, वासेपुर, पांडरपाला के साथ बरवाअड्डा कुर्मीडीह आदि क्षेत्र में जमीन कारोबारियों व प्रिंस के 14 करीबियों के घरों में दबिश दी। छापेमारी में गैंग्स से वास्ता रखनेवाले कारोबारी पुलिस की जांच के दायरे में हैं। करीब 11 कारोबारियों व शागिर्दों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उनके ठिकानों से 13-14 लाख रुपए जब्त किए हैं।

एक हथियार भी जब्त किया गया है। सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव और ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी की अगुवाई में पुलिस अफसरों व जवानों ने मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे छापेमारी शुरू की। एसएसपी प्रभात कुमार लगातार कार्रवाई की अपडेट ले रहे थे। पुलिस ने प्रिंस खान को सहयोग करनेवाले कारोबारियों की सूची तैयार की थी। जांच के दौरान वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के चचेरे भाई कबाड़ी पट्टी निवासी परवेज खान के घर से पुलिस ने एक पिस्टल जब्त किया है। लाइसेंस मांगने पर नागालैंड से जारी लाइसेंस पेश किया गया। पुलिस लाइसेंस की जांच कर रही है। पुलिस ने परवेज के घर से कुछ रकम भी बरामद की। बताया जा रहा है मटकुरिया रोड मंदिर ग्राउंड के पास रहनेवाले जमीन कारोबारी तौसिफ के घर से पुलिस ने करीब 11 लाख रुपए जब्त किया है। हालांकि नकद जब्ती के संबंध में पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। इसके अलावा भारी मात्रा में जमीन के कागजात जब्त किए गए हैं। पुलिस मामले में अलग से भी एफआईआर कर रही है। --- 11 आरोपियों को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ वासेपुर कबाड़ी पट्टी के आरिफ खान और परवेज खान, वासेपुर कमर मखदुमी रोड निवासी शकील, आजम खान, लाला टोला निवासी शामी, राशिद आलम, वासेपुर एसबीआई के पास रहनेवाले डबलू, मटकुरिया रोड मंदिर ग्राउंड के पास रहनेवाले तौसिफ और सफिक कुरैशी, पांडरपाला शमशेर नगर निवासी फिरोज मल्लिक, लाडले खान, इम्तियाज खान व गयूर खान के पुत्र परवेज खान और बरवाअड्डा कुर्मीडीह निवासी किशन खान सहित अन्य के घरों में पुलिस ने जांच-पड़ताल की। इनमें से 11 लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए बैंक मोड़ थाना लाया है। --- रातभर बनी योजना, पौ फटते ही वासेपुर पहुंची पुलिस प्रिंस खान के गुर्गों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सोमवार को रातभर एसएसपी प्रभात कुमार की मौजूदगी में योजना बनी। अलग-अलग टीमों को अलग-अलग टारगेट दिया गया। सुबह होते ही टीम एक साथ वासेपुर, पांडरपाल और बरवाअड्डा पहुंची। वासेपुर में प्रिंस खान के करीबियों के खिलाफ धनबाद पुलिस ने पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की। पुलिस के एक्शन से वासेपुर में हड़कंप है। जमीन कारोबारियों के साथ-साथ प्रिंस को रंगदारी देने वाले खौफजदा हैं। छापेमारी के दौरान किशन खान पुलिस के हाथ से बच निकला। रात में हुई पूछताछ के आधार पर बुधवार की देर रात भी कई जगहों पर पुलिस ने दबिश दी। ------------

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




