
ओलंपिक दिवस पर खिलाड़ियों ने निकाली रैली
संक्षेप: धनबाद जिला ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित ओलंपिक दिवस रैली के साथ सप्ताहव्यापी खेल कार्यक्रम की शुरुआत हुई। दून पब्लिक स्कूल के उप निदेशक सुनील कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। इस रैली में 200 से...
धनबाद धनबाद जिला ओलंपिक संघ की ओर से आयोजित सप्ताहव्यापी खेल कार्यक्रम ओलंपिक दिवस रैली के साथ शुरू हुआ। खेल के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों तथा खिलाडियों ने रैली निकाली। इसकी शुरुआत दून पब्लिक स्कूल के उप निदेशक सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। धनबाद जिला ओलंपिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी, उपाध्यक्ष साकेत कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव मृदुल बोस, दून पब्लिक स्कूल के उप प्राचार्य प्रियरंजन कुमार, धनबाद जिला टेबल टेनिस संघ के अजय महाजन, कृपाशंकर, परेश मंडल, चिराग महाजन, जया चक्रवर्ती, प्रेरणा विश्वकर्मा, अर्चना कुमारी, संचिता बक्शी, पूनम कुमारी, सत्यम सूर्या, हेमलता, सूर्य प्रताप, स्नेहलता, लक्की धान, राज किशोर महतो, नीरज कुमार शामिल थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




