Dhanbad Municipal Corporation Seeks Land for 1500 New PM Housing Projects धनबाद में 1500 नए पीएम आवास के लिए निगम ने मांगी जमीन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Municipal Corporation Seeks Land for 1500 New PM Housing Projects

धनबाद में 1500 नए पीएम आवास के लिए निगम ने मांगी जमीन

धनबाद में नगर निगम ने 1500 नए पीएम आवास के लिए जिला प्रशासन से दो एकड़ जमीन मांगी है। पिछले तीन साल से योजना जमीन के अभाव में रुकी हुई है। बाबूडीह में पहले ही 320 फ्लैट तैयार किए जा चुके हैं। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 23 Sep 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद में 1500 नए पीएम आवास के लिए निगम ने मांगी जमीन

धनबाद, प्रमुख संवाददाता बाबूडीह में बने मल्टीस्टोरी पीएम आवास की तर्ज पर धनबाद में 1500 नए पीएम आवास के लिए नगर निगम ने जिला प्रशासन ने जमीन मांगी है। नगर आयुक्त ने डीसी को पत्र लिखकर इस योजना के लिए दो एकड़ जमीन की मांग की है। जमीन के अभाव में यह योजना पिछले तीन साल से अटकी पड़ी हुई है। बाबूडीह में पीएम आवास घटक-तीन के तहत 320 फ्लैट तैयार किए गए हैं। पिछले महीने इसका गृहवप्रेश कराया गया था। अब नगर निगम एक बार फिर से पीएम आवास 2.0 योजना के लिए पहल शुरू की है। इसमें नगर निगम ने जमीन के लिए डीसी को पत्र लिखा है।

नगर निगम को 1500 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य मिला हुआ है। इसमें भी सालाना तीन लाख रुपए आय वाले लोग ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। इसमें सरकार की ओर से 2.25 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। बाबूडीह की तरह इस योजना में भी मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाई जाएगी। निगम को इस योजना के लिए दो साल पहले कुसुम विहार में जमीन मिली थी। यह जमीन विवादों में पड़ गई और योजना आज तक अधर में ही लटकी रह गई। ----------- बलियापुर में निगम के लिए जमीन की जा रही चिह्नित नगर निगम के पत्र के बाद जिला प्रशासन ने भी इस योजना के लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश बलियापुर अंचल के सीओ को दिया था। बलियापुर सीओ ने भी शहर से सटे इलाके में जमीन चिह्नित की है। इस जमीन की जांच के बाद इसे निगम को हैंडओवर किया जा सकता है। करमाटांड़ इलाके में नगर निगम को इस योजना के लिए जमीन मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।