Dhanbad Municipal Corporation Implements Geo-Fencing for Waste Collection Monitoring शहर में कचरा उठाव गाड़ियों की होगी ऑनलाइन निगरानी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Municipal Corporation Implements Geo-Fencing for Waste Collection Monitoring

शहर में कचरा उठाव गाड़ियों की होगी ऑनलाइन निगरानी

धनबाद नगर निगम ने डोर टू डोर कचरा उठाने में गड़बड़ी रोकने के लिए सभी रेमकी वाहनों में जियो फेंसिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। इस तकनीक से निगम को वाहन की स्थिति और कचरा उठाने के स्थान की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 8 Oct 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
शहर में कचरा उठाव गाड़ियों की होगी ऑनलाइन निगरानी

धनबाद, गंगेश गुंजन शहर में डोर टू डोर कचरा उठाने के नाम पर गड़बड़ी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर निगम ने इसे रोकने के लिए नई तकनीक का सहारा लेने का निर्णय लिया है। नगर निगम से निबंधित रेमकी की सभी गाड़ियों में अब जियो फेंसिंग सिस्टम लगाया जाएगा। इस सिस्टम से नगर निगम को अपने कार्यालय में बैठकर यह पता चल पाएगा कि कचरा उठानेवाली गाड़ियों किस क्षेत्र में घूम रही है और किस स्थान से कचरा उठाया है। पिछले महीने नगर निगम ने रेमकी के कचरा उठाव वाहन से पत्थर और मिट्टी उठाने की गड़बड़ी पकड़ी थी।

सड़क किनारे से कचरा उठाकर उसे कॉम्पैक्टर स्टेशन पर लाया जा रहा था। ऐसी ही गड़बड़ियों को रोकने के लिए नगर निगम ने इस नई तकनीक को वाहनों में लगाने का निर्णय लिया है। शहर में घर से कचरा उठाव के लिए 140 टिपर वाहन चलते हैं जबकि 11 ट्रैक्टर और 15 बड़ी गाड़ियों से कचरा उठाव किया जा रहा है। इन सभी वाहनों में जियो फेंसिंग सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लगने के बाद नगर निगम इन वाहनों पर ऑनलाइन नजर रख पाएगा। नगर निगम ने रेमकी कंपनी को इस सिस्टम लगाने का निर्देश दिया है। ---------- कैसे काम करता है जियो फेंसिंग सिस्टम जियो फेंसिंग एक तकनीक है, जो जीपीएस, आरएफआईडी, वाई-फाई या सेलुलर डाटा का उपयोग करके किसी स्थान की चारों ओर एक आभासी सीमा बनाती है। जब कोई वाहन इस पूर्व-निर्धारित क्षेत्र (जियो-फेंस) में प्रवेश करता है या बाहर निकलता है तो एक स्वचालित कार्रवाई शुरू हो जाती है, जैसे कि अलर्ट भेजना या गतिविधि को लॉग करना। यह तकनीक चोरी रोकने और सुरक्षा उद्देश्यों के लिए वाहनों की आवाजाही पर नज़र रखने में मदद करती है। -------- शहर में कचरा उठाव के लिए लगे सभी वाहनों में जियो फेंसिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया है। वाहन कितनी देर तक कहां रूक रहा है, कहां से कचरा उठा रहा है, सब पर नजर रहेगी। जल्द ही इस नई तकनीक से वाहनों को जोड़ा जाएगा। -रविराज शर्मा, नगर आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।